वेस्टइंडीज ने टी20 वर्ल्ड कप के 18वें मुकाबले में कमाल कर दिया. विंडीज टीम ने युगांडा को 134 रन से पीटकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. वेस्टइंडीज की टी20 क्रिकेट में ये सबसे बड़ी जीत है. वहीं टी20 वर्ल्ड कप में रनों के लिहाज से किसी टीम की ये दूसरी सबसे बड़ी जीत है. टी20 वर्ल्ड कप में सबसे बड़ी जीत का रिकॉर्ड श्रीलंका के नाम है. 2007 में केन्या के खिलाफ उसने 172 रन से जीत हासिल की थी.
कैरेबियाई टीम ने युगांडा को टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे छोटे स्कोर पर समेट दिया. अकील हुसैन की घातक गेंदबाजी के आगे युगांडा की टीम 12 ओवर में 39 रन पर ऑलआउट हो गई. इसी के साथ उसने टी20 वर्ल्ड कप इतिहास के सबसे छोटे स्कोर के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी भी कर ली. साल 2014 में नेदरलैंड्स की टीम श्रीलंका के खिलाफ 39 रन ही बना पाई थी.
अकील हुसैन की घातक गेंदबाजी
पहले बैटिंग करने उतरी वेस्टइंडीज ने युगांडा को 174 रन का टारगेट दिया था, जिसके जवाब में युगांडा की टीम अकील हुसैन का सामना नहीं कर पाई और पूरी टीम ही 39 रन पर सिमट गई. हुसैन ने 4 ओवर में 11 रन देकर पांच विकेट लिए. 10 बल्लेबाज दोहरे आंकड़े को भी पार नहीं कर पाए. सिर्फ जुमा मियागी की युगांडा के लिए सबसे ज्यादा 13 रन बना पाए.
कैरेबियाई टीम की बैटिंग
वेस्टइंडीज की बैटिंग की बात करें तो जॉनसन चार्ल्स ने 42 गेंदों में सबसे ज्यादा 44 रन बनाए. उनके अलावा निकोलस पूरन ने 17 गेंदों में 22 रन, कप्तान रोवमैन पॉवेल ने 16 गेंदों में 22 रन और आंद्रे रसेल ने 17 गेंदों में नॉटआउट 30 रन की पारी खेली. वेस्टइंडीज की टीम इस टूर्नामेंट में लगातार दूसरी जीत हासिल करके अपने ग्रुप में नेट रन रेट के अंतर के चलते अफगानिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर है.
ये भी पढ़ें :-