सोमवार को बीसीसीआई (BCCI) ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम का ऐलान कर दिया. टीम में हालांकि ज्यादा सरप्राइज नहीं मिले लेकिन सबसे बड़ी खबर यही रही कि टीम में हर्षल पटेल और जसप्रीत बुमराह की वापसी हो चुकी है. टीम में जिस एक खिलाड़ी के आने से मजबूती मिली है वो स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या हैं. ऐसे में भारत के लेजेंड्री बल्लेबाज सुनील गावस्कर स्पोर्ट्स तक से खास बातचीत की जिसमें उन्होंने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) को लेकर बड़ा बयान दिया है.
ADVERTISEMENT
पंड्या कर सकते हैं कमाल
गावस्कर ने कहा कि, हार्दिक पंड्या टी20 वर्ल्ड कप में कमाल कर सकते हैं. और रवि शास्त्री ने 1985 वर्ल्ड सीरीज के दौरान जो किया था हार्दिक भी वही कर सकते हैं. बता दें कि रवि शास्त्री को वर्ल्ड सीरीज में मैन ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड मिला था. उन्होंने 182 रन बनाए थे. इसमें उनके नाम 5 मैचों में 3 अर्धशतक शामिल थे. सीरीज में उन्होंने 8 विकेट भी लिए थे.
हर सेगमेंट में एक नंबर
गावस्कर ने कहा कि, हार्दिक भी कुछ इसी तरह का प्रदर्शन कर सकते हैं. एशिया कप में उन्होंने गेंद और बल्ले से कमाल दिखाया था. उन्होंने कुछ अच्छे कैच भी लिए थे. गावस्कर ने यहां ये भी कहा कि, मिड ऑफ पर वो शानदार रनआउट के लिए जाने जाते हैं. ऐसे में सिर्फ गेंद और बल्ले से ही नहीं वो फील्डिंग में चमत्कार कर सकते हैं.
हार्दिक पंड्या बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की तरफ से खेलते हुए पंड्या ने 16 टी20 मैच खेले थे. पंड्या ने 142 की स्ट्राइक रेट से कुल 331 रन बनाए थे. उन्होंने 12 विकेट भी लिए थे.
ADVERTISEMENT