'तुम्हें लगता है कि तुम परफेक्ट हो तो मेरे पास मत आना', वसीम अकरम से मुलाकात पर अर्शदीप के कोच का बड़ा खुलासा

टीम इंडिया (Team India) के डेथ ओवरों के सरताज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टैलेंट पहचानी जा चुकी है और इसी की बदौलत उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में भी रखा गया है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

टीम इंडिया (Team India) के डेथ ओवरों के सरताज अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh) की टैलेंट पहचानी जा चुकी है और इसी की बदौलत उन्हें टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup) टीम में भी रखा गया है. अर्शदीप के कोच जसवंत राय ने खुलासा करते हुए कहा कि, युवा पेसर एशिया कप में अपने आइडल वसीम अकरम से मिला था. युवा पेसर ने उस दौरान उनसे काफी बातचीत की. वहीं अर्शदीप की डेथ ओवरों में की हुई गेंदबाजी ने भी कई लोगों को प्रभावित किया है.

 

परफेक्ट हो तो मेरे पास मत आना
यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए अर्शदीप के कोच ने खुलासा किया कि, जब अर्शदीप एशिया कप के दौरान वसीम अकरम से मिले थे. तब अकरम ने कहा था कि, अगर तुम्हें लगता है कि तुम परफेक्ट हो तो मेरे पास कभी मत आना. अकरम ने उस दौरान अर्शदीप से कहा कि, सरदार जी आप काफी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. आप अच्छे गेंदबाज हैं. अगर आपको लगता है कि आप परफेक्ट हैं तो आप मेरे पास कभी मत आना.

 

अकरम से मिले थे अर्शदीप
अकरम ने आगे कहा था कि,अगर आपको लगता है कि आप मुझसे कुछ पूछना चाहते हैं या मुझसे कुछ सीखना चाहते हैं तो आप जब चाहें आ सकते हैं’. फिर उसने मुझसे कहा कि जब वह रात को होटल गया तो उस सवाल के बारे में सोचता रहा. उसे लगा कि अगर वह नहीं गया तो अकरम बुरा मानेंगे और सोचेंगे कि सरदार जी को सब कुछ पता है. इसलिए अगले दिन वह अकरम के पास गए और बातचीत की. अकरम ने हाल ही में सिंह की तारीफ की थी और उस वक्त उनका बचाव किया था जब युवा तेज गेंदबाज को ऑनलाइन दुर्व्यवहार का शिकार होना पड़ा.

 

अर्शदीप के लिए इससे पहले वसीम अकरम ने समर्थन करते हुए कहा था, “मैं अर्शदीप सिंह के लिए भी समर्थन में उसके साथ जाऊंगा, युवा लड़के में काफी प्रतिभा है. जिस तरह से उसने दबाव में पाकिस्तान के खिलाफ अपना आखिरी ओवर फेंका था और उसने एक कैच छोड़ा वह काफी मुश्किल भरा समय था. हम सभी नॉकआउट खेलों में दबाव में कैच छोड़ते हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि सब खत्म हो गया अभी वह युवा है गलती करने से ही सीखेगा. और युवा तेज गेंदबाज की हो रही ऑनलाइन ट्रोलिंग को रोकने की जरूरत है.

 

उन्होंने कहा, “मैं सोशल मीडिया देख रहा हूं और मुझे इस युवा खिलाड़ी के लिए काफी दुख हुआ है. हमें सामने आना चाहिए और उसका समर्थन करना चाहिए. वह मेरी किताब में भारतीय क्रिकेट का भविष्य है.”

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share