बड़ी खबर: जसप्रीत बुमराह टी20 वर्ल्ड कप 2022 से बाहर! पीठ की चोट ने बिगाड़ा भारत का काम

भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

भारत की टी20 वर्ल्ड कप 2022 जीतने की उम्मीदों को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह लगभग इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. उनकी पीठ की चोट उभर आई है. उनकी पीठ में स्ट्रेस फ्रेक्चर है. इसकी वजह से वे टी20 वर्ल्ड कप का हिस्सा शायद नहीं बन पाए. स्पोर्ट्स तक को बीसीसीआई सूत्रों से यह जानकारी मिली है. जसप्रीत बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान फिर से यह चोट लग थी. बुमराह अगर टी20 वर्ल्ड कप से बाहर होते हैं तो यह टीम इंडिया के जोर का झटका होगा. उसकी बॉलिंग पहले ही समस्याओं से जूझ रही है. बुमराह के नहीं होने से कंगाली में आटा गीला होने जैसा हाल हो गया है.

 

स्पोर्ट्स तक को मिली जानकारी के अनुसार, बुमराह को पीठ में चोट की वजह से ही दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के पहले मैच से आराम दिया गया था. मेडिकल टीम की जांच में सामने आया है कि करीब छह महीने तक वह क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं. हालांकि उन्हें सर्जरी की जरूरत नहीं है. इस चोट के चलते वे टीम के साथ पहले टी20 के लिए तिरुवनंतपुरम भी नहीं गए थे. उनकी जगह तब दीपक चाहर को टीम में लिया गया था. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के दौरान भी वे एक मैच में नहीं खेले थे.

 

बुमराह को पिछले तीन महीने में दूसरी बार यह चोट लगी है. इससे पहले जून-जुलाई के इंग्लैंड दौरे के बाद उनकी यह चोट उभर आई थी. इसके चलते वे न तो वेस्ट इंडीज दौरे पर जा पाए थे और न ही एशिया कप में खेल पाए. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से ही वापसी की थी लेकिन वे पूरी तरह से उबर नहीं पाए. नतीजा यह हुआ कि वापसी के बाद दो मैच बाद ही बुमराह की चोट गंभीर हो गई. 

 

2019 में पहली बार लगी चोट

बुमराह साल 2019 में पहली बार इस चोट के शिकार बने थे. तब वर्ल्ड कप के बाद वे पीठ में स्ट्रेस फेक्चर के चलते भारतीय टीम से बाहर हुए थे. उस समय करीब छह-सात महीने बाद उनकी वापसी हुई थी. लेकिन काफी समय तक उनकी बॉलिंग पर बुरा असर पड़ा था और उन्हें लय हासिल करने में वक्त लगा था. साल 2023 में भारत में 50 ओवर का वर्ल्ड कप खेलना है. बुमराह इस हिसाब से भी काफी अहम रहेंगे. साथ ही अगले साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भी भारत के पहुंचने की संभावनाएं बन रही हैं. यहां भी बुमराह अहम रहेंगे. इस लिहाज से भारतीय टीम अभी के लिए ज्यादा जोखिम नहीं लेना चाह रही है.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share