T20 WC, IND vs BAN : टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले टीम इंडिया ने अभ्यास मैच में बांग्लादेश को बुरी तरह धो डाला. भारत के लिए बल्लेबाजी में जहां ऋषभ पंत और हार्दिक पंड्या ने दमदार शॉट्स लगाए. इसके बाद गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने बेहतरीन नजारा पेश किया. जिससे टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 182 रन बनाने के बाद 60 रनों से बुरी तरह हराया. ऐसे में भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा खुश नजर आए और उन्होंने ऋषभ पंत को विराट कोहली के नंबर तीन पर भेजने की वजह बताई.
ADVERTISEMENT
रोहित शर्मा ने क्या कहा ?
भारत की जीत के बाद रोहित शर्मा खुश नरज आए और उन्होंने अभ्यास मैच को लेकर कहा,
जिस तरह से मैच में चीजें हुई, उससे काफी ख़ुशी मिली. जैसा कि मैंने टॉस के समय कहा कि कंडीशन से तालमेल बिठाना काफी जरूरी है. नया वेन्यु, नई ड्रॉप इन पिच के व्यवहार को समझना जरूरी था और हमने इसे अच्छे से मैनेज किया. हम ऋषभ पंत को बल्लेबाजी के लिए मौका देना चाहते थे. इसलिए नंबर तीन पर भेज दिया क्योंकि अभी तक हम नहीं जानते कि कैसी बल्लेबाजी यूनिट होगी.
अर्शदीप सिंह ने की बेहतरीन गेंदबाजी
रोहित शर्मा ने आगे तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह के बारे में कहा,
अर्शदीप सिंह सहित सभी गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. अर्शदीप ने दिखाया कि उसे किसी भी मैच में मौका दिया जाएगा तो वह पीछे नहीं रहेगा. उसके पास डेथ ओवर्स में गेंदबाजी करने की भी अच्छी काबिलियत है. उसने काफी बढ़िया गेंदबाजी की और आगे से स्विंग भी कराया. हमारे पास 15 अच्छे खिलाड़ी हैं और देखते हैं कि क्या कॉम्बिनेशन बेस्ट होता है.
ऋषभ पंत ने ठोकी फिफ्टी
भारत और बांग्लादेश के बीच अभ्यास मैच की बात करे तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 5 विकेट पर 182 रन बनाए. इसमें ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में चार चौके और चार छक्के से 53 रन जबकि अंत में 23 गेंदों और दो चौके और चार छक्के से 40 रनों की नाबाद पारी हार्दिक पंड्या ने खेली. इसके बाद गेंदबाजी में दो-दो विकेट अर्शदीप सिंह और शिवम दुबे ने झटके. जिससे बांग्लादेश की टीम 9 विकेट पर 122 रन ही बना सकी और उसे 60 रन से हार का सामना करना पड़ा.
ये भी पढ़ें :-