T20 World Cup: मोहम्मद शमी को लेकर क्या थी रोहित शर्मा की रणनीति जिसने ऑस्ट्रेलिया की बैंड बजाई

भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी को आखिरी ओवर में गेंद सौंपने का फैसला चौंकाने वाला रहा.

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

भारत के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में मोहम्मद शमी को आखिरी ओवर में गेंद सौंपने का फैसला चौंकाने वाला रहा. लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि यह रणनीति का हिस्सा था क्योंकि वह लंबे समय बाद वापसी करने वाले इस तेज गेंदबाज के सामने चुनौती रखना चाहते थे. शमी ने टी-20 विश्व कप के अभ्यास मैच में यह चुनौती स्वीकार की और तीन विकेट लेकर भारत को छह रन से जीत दिलाई. शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह टीम में शामिल किया गया है.

 

रोहित ने स्टार स्पोर्ट्स से कहा, ‘ईमानदारी से कहूं तो वह लंबे समय बाद वापसी कर रहा है, इसलिए हम उसे केवल एक ओवर देना चाहते थे. यह शुरू से ही हमारी रणनीति थी. उसने डेथ ओवरों में गेंदबाजी की. हम जानते हैं कि नई गेंद से वह कितना खतरनाक हो सकता है. हम उसे थोड़ा चुनौती देना चाहते थे कि वह डेथ ओवरों में गेंदबाजी करे और हमने देखा कि वह क्या कर सकता है.’

 

बॉलिंग पर क्या बोले रोहित
भारत के पाकिस्तान के खिलाफ 23 अक्टूबर को होने वाले पहले मैच से पहले टीम के लिए गेंदबाजी चिंता का विषय है. रोहित गेंदबाजी में अधिक निरंतरता चाहते हैं. उन्होंने कहा, ‘निश्चित तौर पर सुधार की गुंजाइश है. हम सुधार की तरफ बढ़ रहे हैं लेकिन मैं गेंद को पिच कराने के मामले में अधिक निरंतरता चाहता हूं. आप जब घरेलू धरती पर खेल रहे होते हैं और फिर जब आप ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में खेलते हैं तो आपको अपनी रणनीति बदलनी पड़ती है और लेंथ में बदलाव करना होता है.’

 

रोहित ने कहा, ‘कई बार चीजों को सरल रखना और गेंद को तेजी से पटकना भी अच्छा विकल्प होगा. इस पर हम काम कर रहे हैं और गेंदबाजों से हमने इस पर बात की है लेकिन कुल मिलाकर यह हमारे लिए अच्छा मैच रहा. यह अच्छी पिच थी. बीच में उन्होंने अच्छी साझेदारी निभाई जिससे हम पर थोड़ा दबाव बन गया था लेकिन हमारे आखिरी तीन चार ओवर अच्छे रहे.’

 

10-15 रन कम बने
भारतीय बल्लेबाजों ने तेजी और उछाल का पूरा फायदा उठाया और अच्छा स्कोर खड़ा किया. रोहित ने कहा, ‘मुझे लगता है कि हमने अच्छी बल्लेबाजी की और आखिर में 10 से 15 अधिक रन बनाने में सफल रहे. इस पर हम बात कर रहे थे. हम चाहते हैं कि जो बल्लेबाज पिच पर टिक गया है वह लंबे समय तक बल्लेबाजी करें और सूर्यकुमार यादव ने ऐसा किया.’

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share