टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुकी है और टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी को देखते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के साथ प्रैक्टिस मैच खेल रही है. लेकिन यहां टीम को अपने 23 अक्टूबर के मुकाबले से पहले बड़ा झटका लगा है. भारतीय टीम को वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 36 रन से हरा दिया है. दोनों टीमों के बीच पर्थ के मैदान पर ये मैच खेला गया. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर कुल 168 रन बनाए लेकिन टीम इंडिया 8 विकेट खोकर सिर्फ 132 रन ही बना पाई.
ADVERTISEMENT
भारत की तरफ से सिर्फ एक बल्लेबाज का बल्ला बोला. केएल राहुल इकलौते ऐसे बल्लेबाज थे जिनके बल्ले से रन निकले. राहुल ने 55 गेंद पर 74 रन बनाए. इसके अलावा और कोई भी बल्लेबाज यहां वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया का सामना नहीं कर पाया. ओपनिंग में केएल राहुल और पंत ने पारी की शुरुआत की लेकिन पंत 9 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद दीपक हुड्डा भी कुछ खास नहीं कर पाए और 6 रन बनाकर लांस मोरिस का शिकार हो गए.
टीम को हार्दिक पंड्या से उम्मीद थी लेकिन पंड्या भी 17 रन बनाकर चलते बने. जबकि अक्षर पटेल भी बुरी तरह फेल रहे और 2 रन बनाकर आउट हो गए. दिनेश कार्तिक का भी बल्ला नहीं चला और वो भी 10 रन पर चलते बने. रोहित शर्मा यहां प्लेइंग 11 का हिस्सा थे लेकिन उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला.
भारतीय गेंदबाजी की बात करें तो अश्विन ने यहां कमाल की गेंदबाजी की. स्पिनर ने अपने नाम कुल तीन विकेट लिए. वहीं हर्षल पटेल को 2 विकेट. और अर्शदीप और भुवनेश्वर कुमार को एक एक विकेट मिला.