टीम इंडिया की वर्ल्ड कप से पहले खास तैयारी, जानिए क्यों राहुल ने टायर रखकर किया कीपिंग का अभ्यास

भारत को दूसरे वॉर्म अप में नेदरलैंड्स का सामना करना है. 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से उसका वर्ल्ड कप का पहला मैच है जो चेन्नई में खेला जाएगा. जानिए इससे पहले कैसी प्रैक्टिस की.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

टीम इंडिया

टीम इंडिया

Story Highlights:

नेदरलैंड्स के खिलाफ वॉर्म अप मैच से पहले भारत के 11 खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए आए.प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल की बाएं हाथ के गेंदबाजों के लिए तैयारी, लॉअर ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाजों का अभ्यास और केएल राहुल की कीपिंग प्रैक्टिस ने ध्यान खींचा.

भारतीय पुरुष क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप 2023 से पहले अपने दूसरे वॉर्म अप मैच के लिए तिरुवनंतपुरम में है. 3 अक्टूबर को होने वाले मैच से पहले टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने अभ्यास किया. इसमें 11 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया. भारतीय टीम की ट्रेनिंग ऑप्शनल यानी खिलाड़ियों की मर्जी पर था. ऐसे में सभी खिलाड़ी नहीं आए. विराट कोहली तो बाकी प्लेयर्स के साथ तिरुवनंतपुरम गए नहीं थे. पारिवारिक काम के चलते वे घर गए हैं. टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन में शुभमन गिल की बाएं हाथ के गेंदबाजों के लिए तैयारी, लॉअर ऑर्डर में खेलने वाले बल्लेबाजों का अभ्यास और केएल राहुल की विकेटकीपिंग प्रैक्टिस ने काफी ध्यान खींचा. भारत को अपने दूसरे वॉर्म अप में नेदरलैंड्स का सामना करना है. इसके बाद 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से उसका वर्ल्ड कप का पहला मैच है जो चेन्नई में खेला जाएगा.

 

नेदरलैंड्स के खिलाफ वॉर्म अप मैच से पहले भारत के 11 खिलाड़ी प्रैक्टिस के लिए आए. दोपहर में हुए ट्रेनिंग सेशन में एक घंटे का स्लॉट रखा गया. इसमें सबसे पहले शुभमन गिल ने 10 मिनट तक जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, शार्दुल ठाकुर की गेंदबाजी के सामने प्रैक्टिस की. पूरी लय में दिखे. भारत के प्रमुख बॉलर्स को खेलने के बाद उन्होंने बाएं हाथ के थ्रोडाउन एक्सपर्ट नुवान सेनेविरत्ने का सामना किया. इसके तहत सेनेविरत्ने ने राउंड दी विकेट बॉलिंग की और ऑफ स्टंप के बाहर की तरफ गेंदों को फेंका. गिल ने इसके जरिए वर्ल्ड कप में बाएं हाथ के पेसर्स का सामना करने को लेकर तैयारी की.

 

 

लॉअर ऑर्डर बल्लेबाजों की बैटिंग प्रैक्टिस

 

भारत के प्रैक्टिस सेशन के दौरान खास बात यह भी रही कि निचले क्रम में उतरने वाले बल्लेबाजों ने काफी अभ्यास किया. आर अश्विन बॉलिंग प्रैक्टिस के बाद बल्ला उठाया. उन्होंने बड़े शॉट्स लगाने का अभ्यास किया. उनके बाद पूरे लॉअर ऑर्डर ने बैटिंग में काफी पसीना बहाया. अश्विन ने इससे पहले और इशान किशन को बॉलिंग कराई. उन्होंने दो से तीन बार इशान को चकमा दिया. यह गेंदबाज बाएं हाथ के बल्लेबाजों के खिलाफ कमाल का रिकॉर्ड रखता है. यह भी देखा गया कि अश्विन ने प्रैक्टिस में लेग ब्रेक बॉलिंग भी की.

 

राहुल ने टायर रखकर की कीपिंग

 

केएल राहुल वर्ल्ड कप में भारत के विकेटकीपर रहने वाले हैं. इसके लिए वे कड़ी मेहनत कर रहे हैं. उन्होंने 2 अक्टूबर को प्रैक्टिस के दौरान टायर रखकर कीपिंग का अभ्यास किया. इसके जरिए उन्होंने स्पिनर्स की गेंदों को पकड़ने का अभ्यास किया. टायर रखकर प्रैक्टिस करने से लेग स्टंप की गेंद को पकड़ने के मदद होती है. राहुल ने डाउन दी लेग कैच पकड़ने का अभ्यास किया. 

 

ये भी पढ़ें

ऋतुराज गायकवाड़ ने एशियन गेम्स में टीम इंडिया की कप्तानी पर धोनी के बारे में क्या बोल दिया?

425 रन, 14 छक्के, 53 चौके... T20 क्रिकेट में आई रनों की सुनामी, ताश के पत्तों की तरह बिखरे रिकॉर्ड्स

World Cup 2023 से पहले अफगानिस्तान ने पूर्व भारतीय कप्तान को अपने साथ जोड़ा, दी बड़ी जिम्मेदारी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share