मोहम्मद रिजवान भारत में मिले प्यार से हो गए गदगद, शतक ठोकने के बाद बोले- लाहौर, कराची और पेशावर...

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची है. वह 27 सितंबर को हैदराबाद पहुंची थी और यहां भारतीय फैंस ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया था.

Profile

Shakti Shekhawat

PUBLISHED:

मोहम्मद रिजवान

मोहम्मद रिजवान

Story Highlights:

मोहम्मद रिजवान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्ड कप वॉर्म अप मैच में 103 रन की शतकीय पारी खेली.मोहम्मद रिजवान पहली बार भारत में खेल रहे हैं.

पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) ने भारत में मिले प्यार और सपोर्ट पर प्रतिक्रिया दी है. उनका कहना है कि यहां पर वैसा ही प्रेम मिला जैसा लाहौर, कराची और पेशावर में मिलता है. मोहम्मद रिजवान ने यह बयान वर्ल्ड कप 2023 से पहले न्यूजीलैंड के खिलाफ वॉर्म अप मुकाबले के दौरान दिया. उन्होंने इस मैच में शतकीय पारी खेली और 94 गेंद में 103 रन की पारी खेली. इसमें नौ चौके और दो छक्के शामिल रहे. हैदराबाद के राजीव गांधी क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान ने पहले बैटिंग करते हुए पांच विकेट पर 345 रन बनाए. रिजवान के अलावा कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) ने 80 और सऊद शकील ने 75 रन की पारी खेली.

 

पाकिस्तानी पारी के बाद रिजवान ने रमीज राजा से बातचीत में भारत में मिले प्यार के बारे में कहा, 'एयरपोर्ट पर भारतीय लोगों ने काफी प्यार दिया. यह वैसा ही था जैसे हमारे फैंस लाहौर, कराची और पेशावर में देते हैं.' पाकिस्तान टीम 27 सितंबर को लाहौर से दुबई के रास्ते हैदराबाद पहुंची थी. यहां उनके आगमन पर सैकड़ों भारतीय दर्शक मौजूद थे. इस दौरान बाबर, शाहीन अफरीदी, हारिस रऊफ जैसे सितारों को देखने के लिए फैंस उतावले दिख रहे थे. भारतीय फैंस के दोस्ताना और गर्मजोशी से भरे रवैये ने पाकिस्तानी क्रिकेटर्स का दिलखुश कर दिया. उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की. रिजवान, बाबर, शाहीन, फख़र जमां ने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रतिक्रिया दी थी.

 

 

7 साल में पाकिस्तानी टीम पहली बार भारत में 

 

पाकिस्तान क्रिकेट टीम सात साल में पहली बार भारत के दौरे पर पहुंची है. आखिरी बार 2016 टी20 वर्ल्ड कप के दौरान उसके खिलाड़ी यहां आए थे. वर्तमान पाकिस्तानी टीम के केवल दो ही खिलाड़ी ऐसे हैं जो भारत में खेलने का अनुभव रखते हैं. इनमें आगा सलमान और मोहम्मद नवाज के नाम आते हैं. बाबर से लेकर रिजवान और शाहीन सब पहली बार भारत में खेल रहे हैं.  भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण रिश्तों के चलते दोनों टीमें एशिया कप और आईसीसी टूर्नामेंट में एक दूसरे से खेलती हैं.

 

वर्ल्ड कप 2023 में कब खेलेंगे भारत-पाकिस्तान?

 

पाकिस्तान का वर्ल्ड कप 2023 में पहला मुकाबला नेदरलैंड्स के साथ है जो 6 अक्टूबर को हैदराबाद में खेला जाएगा. भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में होगा. वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान के दो वॉर्म अप मैच न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ हैं. ये दोनों मैच ऑस्ट्रेलिया में ही हैं. 

 

ये भी पढ़ें

ODI World Cup: 'हैदराबाद और अहमदाबाद में मुसलमानों से हमें ज्यादा सपोर्ट मिलेगा', पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़बोलापन
World Cup 2023 : भारत आते ही रिजवान ने ठोका शतक, बाबर का भी गरजा बल्ला, पाकिस्तान ने ठोक डाले 345 रन
World Cup 2023 टीम में अश्विन को जगह मिलने से क्या खफा हैं युवराज सिंह? चहल और सुंदर को लेकर कही बड़ी बात

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share