ODI WC 2023: टीम इंडिया के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं गए विराट कोहली, इस वजह से वापस लौटना पड़ा घर, जानें पूरा मामला

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली भारतीय टीम के साथ तिरुवनंतपुरम नहीं पहुंचे. पारिवारिक कारणों के चलते उन्हें वापस मुंबई लौटना पड़ा है.

Profile

SportsTak

वापस मुंबई लौटे कोहली

वापस मुंबई लौटे कोहली

Highlights:

भारतीय टीम दूसरे वार्म अप मुकाबले के लिए केरल पहुंच चुकी हैलेकिन विराट कोहली टीम के साथ नहीं पहुंचेपारिवारिक कारणों के चलते विराट वापस मुंबई लौट चुके हैं

भारतीय क्रिकेट टीम अपने दूसरे वार्म अप मुकाबले के लिए तिरुवनंतपुरम पहुंच चुकी है. वनडे वर्ल्ड कप 2023 से पहले टीम इंडिया का पहला वार्म अप बारिश के चलते धुल गया था, ऐसे में दूसरे वार्म अप पर सभी की नजरें हैं. लेकिन इन सबके बीच टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली टीम के साथ केरल नहीं पहुंचे. क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली वापस मुंबई रवाना हो चुके हैं. पारिवारिक कारणों के चलते विराट को अचानक मुंबई के लिए वापस फ्लाइट पकड़नी पड़ी.

 

ऐसे में कोहली अब सोमवार को अपनी टीम से जुड़ेंगे उस दौरान टीम का ऑप्शनल ट्रेनिंग सेशन चलेगा. टीम इंडिया इस ट्रेनिंग सेशन की शुरुआत केएीए के सेंट जेवियर्स कॉलेज में दोपहर 2 बजे से करेगी. कोहली अपने करियर के चौथे वनडे वर्ल्ड कप खेलने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. साल 2011 में विराट ने भारत के साथ वनडे वर्ल्ड कप खिताब पर कब्जा किया था और फिर आखिरी बार साल 2019 उनकी कप्तानी में टीम इंडिया ने वर्ल्ड कप खेला था. हालांकि टीम इंडिया खिताब से चूक गई थी.

 

मुझे कई लोगों से सीख मिली: कोहली


टूर्नामेंट से पहले कोहली ने कहा कि, पिछले 2 सालों के भीतर उन्हें काफी कुछ सीखने को मिला है. जब उनका खराब फॉर्म चल रहा था तब उन्हें कई लोगों ने काफी कुछ बताया.

 

कोहली को अपना 71वां शतक लगाने में 1020 दिन का समय लगा. पिछले साल एशिया कप में विराट ने इस सूखे को खत्म किया था. कोहली ने अफगानिस्तान के खिलाफ शतक लगाया था. और उसके बाद विराट ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. विराट ने तब से अब तक 6 शतक लगा दिए हैं और कुल 77 शतक पर पहुंच चुके हैं.

 

इन सबके बीच विराट को एक सीख भी मिली जिसका खुलासा उन्होंने अब जाकर किया है. विराट ने आईसीसी से खास बातचीत में कहा कि, पिछले दो सालों ने मुझे काफी कुछ सिखाया है. मुझे कई तरह की सीख मिली जिसमें कई लोग शामिल थे. सभी ने यही कहा था कि, मैं गलत कर रहा हूं.

 

बता दें कि भारत को नीदरलैंड्स के खिलाफ मंगलावर को अपना दूसरा वार्म अप मुकाबला खेलना है. लेकिन इस मैच पर भी बारिश की संभावना है. रिपोर्ट के अनुसार एक और वॉशआउट देखने को मिल सकता है.

 

ये भी पढ़ें:

हार्दिक पंड्या के स्टार खिलाड़ी ने चेतेश्वर पुजारा की टीम को खदेड़ा, 72 रन की पारी से रेस्ट ऑफ़ इंडिया को संभाला

World Cup 2023 से पहले इन दो बड़े विवाद में घिरा पाकिस्तान, भारत से बाद में मांगनी पड़ी माफ़ी

 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share