Women's T20 WC : ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद खुद पर काबू नहीं रख सकी हरमनप्रीत, पूर्व खिलाड़ी के गले लग रोने लगी, Video हुआ वायरल

साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup) में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इंडिया के लिए गले की फांस बनी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

साउथ अफ्रीका में खेले जाने वाले आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2023 (ICC Women's T20 World Cup) में एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया महिला टीम इंडिया के लिए गले की फांस बनी. सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया से मिली पांच रनों की हार के साथ ही करोड़ों भारतीय फैंस का दिल भी टूट गया. इस हार के बाद महिला टीम इंडिया की कप्तान हरमनप्रीत कौर खुद पर काबू नहीं रख सकी और वहीं पर स्थित पूर्व खिलाड़ी अंजुम चोपड़ा के गेल लगकर रोने लगी. जिसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.

 

अंजुम चोपड़ा के गले लगकर रोने लगी हरमनप्रीत

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नजदीकी मैच में पांच रनों से हार मिलने के बाद हरमनप्रीत कौर ड्रेसिंग रूम की तरफ जा रहीं थी. तभी रास्ते में उन्होंने महिला टीम इंडिया की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा मिली. जिन्हें देखकर हरमनप्रीत खुद पर काबू नहीं रख सकीं और उनसे गले लगकर फूट-फूट कर रोने लगी. ऑस्ट्रेलिया ने बीते तीन सालों में महिला टीम इंडिया को लगातार तीसरी बार नॉकआउट मैच में परास्त किया. यही कारण है कि हरमनप्रीत का भी दिल टूट गया और वह भाव विभोर हो गईं.

 

अंजुम ने क्या कहा ?


इस तरह मैच के बाद अंजुम चोपड़ा ने हरमनप्रीत से मुलाकात के बारे में कहा, "मेरे हिसाब से जिस तरह हरमनप्रीत की स्थिति थी वो श्याद सेमीफाइनल मैच खेलती भी नहीं. लेकिन वह कभी भी पीछे हटने वाली महिला खिलाड़ियों में से नहीं है. जिस तरह से हरमनप्रीत ने खुद को इस मैच के लिए तैयार किया मैं जानती हूं कि इसके लिए उन्होंने कितनी मेहनत की है. उन्होंने फील्डिंग में भी पूरा दमखम लगाया और उसके बाद बल्लेबाजी में भी वह मैच का पासा पलट सकती थी. मैं सिर्फ उन्हें गले लगाकर उनका दुःख कम करना चाहती थी."

 

 

हरमनप्रीत का विकेट बना टर्निंग पॉइंट 


मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया के दिए गए 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए हरमनप्रीत कौर शानदार बल्लेबाजी कर रही थी. लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से वह रन आउट हो गई और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. इस तरह हरमनप्रीत कौर का 34 गेंदों में 52 रन बनाकर आउट होना ही टर्निंग पॉइंट बना और यहीं से टीम इंडिया मैच में पीछे होती चली गई. जिससे पांच रनों की हार को सहना पड़ा और उनका वर्ल्ड कप में अभियान भी समाप्त हो गया. 

 

ये भी पढ़ें: 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share