दो वर्ल्ड कप जीतकर 'छोड़ा' क्रिकेट, कॉफी की दुकान में किया काम, अब फिर से की वापसी, जानिए कौन

इस खिलाड़ी ने अपनी कप्तानी में टीम को सब कुछ जिताया. साथ ही उसे अजेय बना दिया.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

21 साल की उम्र में कप्तानी मिली. फिर कप्तानी में सफलता के नए कीर्तिमान गढ़े. टी20 और 50 ओवर क्रिकेट का वर्ल्ड कप जीता. कॉमनवेल्थ गेम्स का गोल्ड मेडल अपने नाम किया. एशेज सीरीज पर कब्जा जमाया और एक ऐसी टीम तैयार कर दी जिसे हराना जमीन-आसमान एक करने जैसा है. लेकिन कामयाबी के शिखर पर होने के बाद क्रिकेट से ब्रेक ले लिया और महीनों तक कॉफी शॉप में काम किया. जहां पर कॉफी के ऑर्डर लिए, परोसी और बर्तन धोए. अब फिर से वह कप्तान वापस आ गई है और अगले महीने टी20 वर्ल्ड कप जीतने के लिए टीम का नेतृत्व करेंगी. बात हो रही है ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर मेग लेनिंग की. जो करीब पांच महीने के ब्रेक के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापस आ गई है.

 

मेग लेनिंग ने अगस्त 2022 में कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत को हराकर गोल्ड मेडल जीतने के बाद ब्रेक लिया था. उन्होंने अब बताया है कि किस वजह से वह इस गेम से दूर गई थी. लेनिंग ने कहा कि नॉर्मल महसूस करने के लिए वह खेल से दूर गई थी. हालांकि अभी उन्होंने कोई फैसला नहीं लिया है कि उनका करियर कितना लंबा चलेगा. उनका पूरा फोकस आगे आने वाले टूर्नामेंट्स पर हैं. ब्रेक लेने के बाद मेग लेनिंग ने काफी समय घूमने-फिरने में गुजारा और एक कैफे में भी काम किया. कैफे में उन्होंने कॉफी बनाने, परोसने और बर्तन धोने का काम संभाला.

 

लेनिंग ने क्या कहा

ब्रेक के बारे में लेनिंग ने कहा, 'शुरू में मुझे भरोसा नहीं था कि चीजें किस तरह से काम करेंगी. मैं केवल क्रिकेट से दूर होना चाहती थी और खुद को समय देना चाहती थी. साथ ही यह पता लगाना था कि मुझे कहां जाना है. अब यह साफ है कि मुझे क्रिकेट खेलना है. बस खुद को नॉर्मल महसूस कराने के लिए कुछ समय लिया और जो कुछ व्यवस्थित तरीके से हो रहा था उससे थोड़ा अलग तरह से रहकर देखा. ऐसा करके तरोताजा महसूस हो रहा है और खेलने को तैयार हूं. मुझे लगता है कि मुझमें अभी खुद और टीम के लिए काफी कुछ बचा है. मुझे नहीं पता कि भविष्य में क्या होने वाला है लेकिन जब तक हो सके तब तक खेलना चाहूंगी.'

 

लेनिंग ने 21 साल की उम्र में ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. इसके बाद से उन्होंने लगातार टीम को सफलता दिलाई है. उनके नेतृत्व में ऑस्ट्रेलियन टीम ने 2020 टी20 वर्ल्ड कप, 2022 महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीता. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में विजय पाई और पहली बार कॉमनवेल्थ गेम्स में शामिल हुए महिला क्रिकेट का गोल्ड जीता. अब उनके सामने साउथ अफ्रीका में फरवरी में हो रहे टी20 वर्ल्ड कप की चुनौती है. इससे पहले वह पाकिस्तान के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेगी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share