आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप के 8वें एडिशन की शुरुआत होने जा रही है. इस साल का महिला टी20 वर्ल्ड कप साउथ अफ्रीका में खेला जाएगा. 10 फरवरी से 2023 से इस टूर्नामेंट की शुरुआत होने जा रही है. भारतीय महिला टीम आत्मविश्वास से लैस होगी क्योंकि अंडर 19 महिला टीम ने टी20 वर्ल्ड कप जीत इतिहास बना दिया है. इवेंट की शुरुआत साउथ अफ्रीका और श्रीलंका मुकाबले से होगी. सभी मुकाबले साउथ अफ्रीका के तीन स्टेडियमों में खेले जाएंगे. इसमें केपटाउन, पार्ल और गकेबेरा शामिल है.
ADVERTISEMENT
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की टीम ग्रुप 1 में है और टीम को अपना पहला मुकाबला न्यूजीलैंड के खिलाफ 11 फरवरी को खेलना है. ग्रुप 2 में 12 फरवरी को दूसरा सबसे बड़ा मुकाबला खेला जाएगा जिसमें भारत और पाकिस्तान टीम की टक्कर होगी. दो ग्रुप्स में से टॉप दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी. सेमीफाइनल मुकाबले की शुरुआत 23 फरवरी और 24 फरवरी से होगी. वहीं 27 फरवरी को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
बता दें कि 10 टीमों के बीच 15 दिनों तक कुल 23 मुकाबले खेले जाएंगे. सभी 10 टीमों को कुल दो ग्रुप में बांटा गया है. हर टीम 4-4 मैच खेलेगी. ऐसे में चलिए जानते हैं कि टूर्नामेंट का पूरा शेड्यूल.
वर्ल्ड कप के लिए 10 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया
ग्रुप-1: ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, साउथ अफ्रीका, श्रीलंका और बांग्लादेश
ग्रुप-2: इंग्लैंड, भारत, वेस्टइंडीज, पाकिस्तान और आयरलैंड
मुकाबले
10 फरवरी - दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका - केप टाउन
11 फरवरी - वेस्टइंडीज बनाम इंग्लैंड - पार्ल
11 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम न्यूजीलैंड - पार्ल
12 फरवरी - भारत बनाम पाकिस्तान - केप टाउन
12 फरवरी - बांग्लादेश बनाम श्रीलंका - केप टाउन
13 फरवरी - आयरलैंड बनाम इंग्लैंड - पार्ल
13 फरवरी - दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड - पार्ल
14 फरवरी - ऑस्ट्रेलिया बनाम बांग्लादेश - गकेबेरा
15 फरवरी - वेस्टइंडीज बनाम भारत - केप टाउन
15 फरवरी - पाकिस्तान बनाम आयरलैंड - केप टाउन
16 फरवरी - श्रीलंका बनाम ऑस्ट्रेलिया - गकीबेर्हा
17 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम बांग्लादेश - केप टाउन
17 फरवरी - वेस्ट इंडीज बनाम आयरलैंड - केप टाउन
18 फरवरी - इंग्लैंड बनाम भारत - गकेबेरा
18 फरवरी- दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया - गकेबेरा
19 फरवरी - पाकिस्तान बनाम वेस्ट इंडीज - पार्ल
19 फरवरी - न्यूजीलैंड बनाम श्रीलंका - पार्ल
20 फरवरी - आयरलैंड बनाम भारत - गकेबेरा
21 फरवरी - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान - केप टाउन
21 फरवरी - दक्षिण अफ्रीका बनाम बांग्लादेश - केप टाउन
नॉकआउट
23 फरवरी - सेमी-फाइनल 1 - केप टाउन
24 फरवरी - सेमी-फाइनल 2 - केप टाउन
26 फरवरी - फाइनल - केप टाउन
27 फरवरी- रिजर्व डे
ADVERTISEMENT










