ICC Women's T20 World Cup : आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में छह बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का विजयी अभियान जारी है. ऑस्ट्रेलिया ने एश्ले गार्डनर (4 विकेट) की घातक गेंदबाजी से पाकिस्तान की महिला टीम की बैटर्स को पिच में टिकने नहीं दिया. जिससे पाकिस्तान की महिला टीम अपनी कप्तान फातिमा सना की गैरमौजूदगी में महज 82 रन पर ही ढेर हो गई. जबकि ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से नौ विकेट रहते 54 गेंद पहले धमाकेदार जीत से सेमीफाइनल में लगभग कदम रख दिया है. वहीं पाकिस्तान को तीसरे मैच में दूसरी हार मिली. जिससे उनकी टीम पर अब ग्रुप स्टेज से बाहर होने का संकट मंडराने लगा है, क्योंकि इस हार से उनका नेट रन रेट -0.488 काफी खराब हो चुका है. जबकि तीन मैचों में तीन जीत से ऑस्ट्रेलिया छह अंक लेकर ग्रुप-ए में टॉप पर है.
ADVERTISEMENT
82 रन पर सिमटी पाकिस्तान
आईसीसी महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का 14वां मुकाबला दुबई के मैदान में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला गया. पाकिस्तान की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी और उनकी शुरुआत सही नहीं रही. पाकिस्तान के एक समय 39 रन के स्कोर तक ही पांच विकेट गिर चुके थे. इसके बाद भी लेकिन कोई भी पाकिस्तान की महिला बैटर कमाल नहीं कर सकी और एश्ले गार्डनर के जाल में फंस गई. पाकिस्तान के लिए सबसे अधिक 32 गेंद में तीन चौके से 26 रन अलिया रियाज ही बना सकी. लेकिन बाकी बैटर्स के फ्लॉप शो से पाकिस्तान की टीम 19.5 ओवर में 82 रन पर सिमट गई. ऑस्ट्रेलिया के लिए ऑफ स्पिनर एश्ले गार्डनर ने 4 ओवर में 21 रन देकर सबसे अधिक चार विकेट झटके.
11 ओवर में जीती ऑस्ट्रेलिया
83 रनों के लक्ष्य का ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से पीछा किया और उसकी सलामी बैटर व कप्तान एलिसा हीली ने 23 गेंदों में 5 चौके से 37 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को 11 ओवर में ही जीत दिला दी. ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट के नुकसान पर 83 रन बनाकर पाकिस्तान को नौ विकेट से धूल चटाई. जिससे उसके सेमीफाइनल में जाने की राह काफी मुश्किल हो चली है. पाकिस्तान की टीम अब अंतिम मुकाबला न्यूजीलैंड से खेलेगी.