IND vs NZ: न्यूजीलैंड ने भारत को 58 रन से धूल चटाकर तोड़ा लगातार 10 हार का सिलसिला, हरमनप्रीत की टीम इंडिया ने आसानी से घुटने टेके

भारतीय बल्लेबाजों ने न्यूजीलैंड की बॉलिंग के आगे सरेंडर कर दिया. हरमनप्रीत कौर 15 रन के साथ टीम इंडिया की तरफ से सर्वोच्च स्कोरर रही. इससे पता चलता है कि भारत ने कितना खराब प्रदर्शन महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 के अपने पहले मैच में किया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

Highlights:

भारत की तरफ से कोई बल्लेबाज 15 रन से आगे भी नहीं जा सकी.

न्यूजीलैंड की तरफ से कप्तान सॉफी डिवाइन ने अर्धशतकीय पारी खेली.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में भारत को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रन की बड़ी हार झेलनी पड़ी. दुबई में खेले गए मुकाबले में हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को 161 रन का लक्ष्य मिला था और इसका पीछा करते हुए वह 19 ओवर में 102 रन पर सिमट गई. भारत की तरफ से कोई बल्लेबाज 15 रन से आगे भी नहीं जा सकी. न्यूजीलैंड की तेज गेंदबाज रोजमैरी मेयर ने 19 रन देकर चार और लिया तहुहु ने 15 रन देकर तीन शिकार किए. इससे पहले न्यूजीलैंड ने सॉफी डिवाइन (57) की कप्तानी पारी से चार विकेट पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया. न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ लगातार 10 हार के सिलसिले को खत्म किया. उसे ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ लगातार सीरीज में हार झेलनी पड़ी थी.

लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय पारी दूसरे ओवर से बेपटरी हो गई. शेफाली वर्मा (2) ईडन कार्सन की ऑफ स्पिन में फंसी और उन्हें ही कैच दे बैठी. इसके बाद स्मृति मांधना (12) इसी गेंदबाज के खिलाफ बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में लॉन्ग ऑफ पर लपकी गई. इसके बाद नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे और एक भी बड़ी पार्टनरशिप भारतीय बैटिंग में नहीं दिखी. इससे न्यूजीलैंड ने बड़े आराम से मैच को अपनी झोली में डाल लिया.

तहुहु ने तबाह किया भारत का मिडिल ऑर्डर

 

हरमनप्रीत को मेयर ने एलबीडब्ल्यू किया तो जेमिमा रॉड्रिग्स (13) तहुहु की गेंद पर 30 गज के घेरे के पास लपकी गई. ऋचा घोष (12) और दीप्ति शर्मा (13) को भी तहुहु ने ही रवाना किया. अरुंधति रेड्डी (1) और पूजा वस्त्राकर (8) का बल्ला भी नहीं चला. श्रेयंका पाटिल (7) और आशा सोभना (6) ने मिलकर 12 रन जोड़ते हुए टीम को 100 के पार पहुंचाया. मेयर ने लगातार दो गेंद में पाटिल और रेणुका सिंह (0) को आउट कर भारतीय पारी को खत्म किया.

न्यूजीलैंड की धांसू शुरुआत

 

टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने जोरदार शुरुआत की. सूजी बेट्स (27) और जॉर्जिया प्लिमर (34) ने पहले विकेट के लिए 67 रन की साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले में कुछ इनोवेटिव शॉट्स लगाए तो भारतीय गेंदबाजों की खराब बॉलिंग से भी उन्हें पूरा फायदा मिला. पूजा वस्त्राकर ने पहला ओवर डाला और नौ रन दिए. इसके बाद रेणुका सिंह और दीप्ति शर्मा भी रनों पर अंकुश नहीं लगा सकीं. अरुंधति रेड्डी ने बेट्स को श्रेयंका पाटिल के हाथों कैच कराकर भारत को पहली कामयाबी दिलाई. तीन गेंद बाद प्लिमर भी चलती बनी. उन्हें आशा सोभना ने आउट किया.

सॉफी डिवाइन का आतिशी पचासा

 

अमीलिया कर 13 रन बनाने के बाद रेणुका सिंह की गेंद पर आउट हो गई. इस विकेट से ठीक पहले उन्हें रन आउट करने को लेकर विवाद हुआ. भारतीय फील्डर्स ने दूसरे रन की कोशिश में उन्हें रन आउट किया लेकिन अंपायर्स ने तब तक गेंद को डेड करार दे दिया था. इससे न्यूजीलैंड की बल्लेबाज को जीवनदान मिला. हालांकि इस पर काफी विवाद हुआ. कप्तान डिवाइन ने शानदार बैटिंग करते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 36 गेंद में सात चौकों से 57 रन की नाबाद पारी खेली. उनके टी20 करियर का यह 21वां अर्धशतक रहा. भारत की ओर से रेणुका दो विकेट के साथ सबसे कामयाब बॉलर रहीं. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share