Women T20 World Cup: क्रिकेट की दुनिया को मिलेगा नया विश्व विजेता, साउथ अफ्रीका vs न्यूजीलैंड में जो जीतेगा वह रच देगा इतिहास

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 में साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में छह बार की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया तो दूसरे सेमीफाइनल में 2016 की चैंपियन वेस्ट इंडीज को हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई.

Profile

Shakti Shekhawat

SportsTak-Hindi

Highlights:

महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा.

साउथ अफ्रीका की पुरुष टीम के बाद महिला टीम भी टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में है.

महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताबी मुकाबला साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दूसरे सेमीफाइनल में 2016 की चैंपियन वेस्ट इंडीज को हराकर न्यूजीलैंड ने फाइनल में जगह बनाई. 2010 के बाद पहली बार यह टीम टी20 वर्ल्ड कप के खिताबी मुकाबले में पहुंची है. साउथ अफ्रीका ने पहले सेमीफाइनल में छह बार की विजेता टीम ऑस्ट्रेलिया को हराया था. इसके साथ ही महिला क्रिकेट को एक नया चैंपियन मिलने वाला है. इन दोनों ही टीमों ने अभी तक टी20 वर्ल्ड कप नहीं जीता है. 

साउथ अफ्रीका ने तो सीनियर लेवल पर कोई आईसीसी खिताब नहीं जीता है. चार महीने पहले उसकी पुरुष टीम को टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में भारत से हार मिली थी. ऐसे में महिला टीम पहली बार टी20 वर्ल्ड कप इतिहास रच देगी. वहीं न्यूजीलैंड महिला टीम ने एक बार 50 ओवर वर्ल्ड कप जीता है. उसकी पुरुष टीम के पास आईसीसी ट्रॉफी के रूप में चैंपियंस ट्रॉफी और वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है. न्यूजीलैंड की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप विजेता बनती है तो वह इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बाद तीसरी टीम होगी जिसके पास 50 ओवर और 20 ओवर दोनों के वर्ल्ड कप होंगे.

2016 के बाद पहली बार मिलेगा नया चैंपियन

 

2009 से महिला टी20 वर्ल्ड कप खेला जा रहा है. आठ में से छह बार ऑस्ट्रेलिया ने इसे जीता है तो एक-एक बार इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज को कामयाबी मिली है. 2016 के बाद पहली बार किसी नई टीम को यह ट्रॉफी मिलेगी. आठ साल पहले विंडीज टीम जीती थी. इसके बाद लगातार तीन बार ऑस्ट्रेलिया विजयी रही थी. साउथ अफ्रीका ने लगातार दूसरी बार महिला टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में जगह बनाई है. 2023 में उसे 19 रन से खिताबी मुकाबले में शिकस्त मिली थी.

साउथ अफ्रीका-न्यूजीलैंड का एक सा रहा खेल

 

साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड दोनों को 2024 महिला टी20 वर्ल्ड कप में एक-एक हार मिली है. ग्रुप ए में रही न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया ने मात दी थी तो ग्रुप बी का हिस्सा रही साउथ अफ्रीका को इंग्लैंड ने धूल चटाई थी. दोनों टीमें अपने-अपने ग्रुप में दूसरे नंबर पर रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंची. यहां लॉरा वूलवार्ट की कप्तानी में साउथ अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से हराया तो सॉफी डिवाइन के नेतृत्व वाली न्यूजीलैंड ने वेस्ट इंडीज को आठ रन से मात दी. दोनों ही टीमों ने पहले विजेता रही टीमों को अंतिम-4 में मात दी है.

यूएई में खेले जा रहे महिला टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल 20 अक्टूबर को दुबई में होगा.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share