न्यूजीलैंड की महिला टीम टी20 वर्ल्ड कप 2024 के फाइनल में पहुंच गई है. दूसरे सेमीफाइनल में टीम ने वेस्टइंडीज को 8 रन से हरा दिया. दोनों टीमों के बीच आखिरी गेंद तक रोमांचक मैच हुआ जिसमें अंत में न्यूजीलैंड की टीम ने बाजी मार ली. न्यूजीलैंड की महिला टीम ने पहले बल्लेबाजी की और 9 विकेट गंवा 20 ओवरों में 128 रन ठोके. इसके जवाब में वेस्टइंडीज की महिला टीम 120 रन ही बना पाई.
न्यूजीलैंड की तरफ से जीत की हीरो एडन कार्सन रहीं जिन्होंने 3 विकेट लिए वहीं बल्लेबाजी में जॉर्जिया प्लिमर ने सबसे ज्यादा 33 रन ठोके. यहां वेस्टइंडीज की तरफ से डिएंड्रा डॉटिन के जरिए लिए गए 4 विकेट और उनके 33 रन पानी में चले गए.
न्यूजीलैंड टीम की पारी की बात करें तो टीम ने अच्छी शुरुआत की. टीम को दोनों ओपनर्स सूजी बेट्स और जॉर्जिया प्लिमर ने 26 और 33 रन की पारी खेली और पहले विकेट के लिए दोनों ने 48 रन जोड़े. हालांकि बेट्स को करिश्मा रामहरक ने आउट कर दिया और फिर एमेलिया केर भी 65 के कुल स्कोर पर 7 रन बनाकर डिएंड्रॉ डॉटिन का शिकार हो गईं. टीम को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब सेट बल्लेबाज जॉर्जिया को एफी फ्लेचर ने 33 पर पवेलियन भेज दिया.
मिडिल ऑर्डर में ब्रूक हल्लिडे ने 18 और विकेटकीपर इसाबेल गेज ने 20 रन बनाए. इसके अलावा और कोई कुछ खास नहीं कर पाया और पूरी टीम 128 रन ही बन पाई. न्यूजीलैंड की टीम को इतने कम स्कोर पर रोकने का श्रेय डिएंड्रा डॉटिन को जाता है जिन्होंने अकेले दम पर 4 विकेट लिए.
डॉटिन के ऑलराउंड प्रदर्शन पर फिरा पानी
लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत बेहद खराब रही. टीम ने 16 रन पर पहला और 20 रन पर दूसरा विकेट गंवाया. कियाना जोसेफ 12 और शीमेन कैंपबेल 3 रन पर आउट हो गईं. दोनों को एडन कार्सन ने आउट किया. मीडिल ऑर्डर में स्टेफनी टेलर ने 13 और डिएंड्रा डॉटिन ने 33 रन ठोके. अंत में एफी फ्लेचर ने भी 17 और जैदा जेम्स ने 14 रन बनाए लेकिन इसके अलावा और कोई बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाई.
वेस्टइंडीज की टीम को अंत में 12 गेंदों पर 23 रन चाहिए थे. ऐसे में टीम ने 19वें ओवर में 8 रन बटोरे. अंतिम 6 गेंदों पर अब टीम को 15 रन चाहिए थे. बेट्स को जैदा ने चौका मारा और अब टीम को सिर्फ 11 रन बनाने थे. लेकिन तभी जैदा आउट हो गईं. वेस्टइंडीज की टीम अंत में बल्लेबाज नहीं रहने से चूक गई और पूरी टीम 120 रन ही बना पाई.
बता दें कि न्यूजीलैंड की टीम महिला टी20 वर्ल्ड कप 2009 के पहले और 2010 के दूसरे एडिशन की रनरअप रह चुकी है. ऐसे में 14 साल बाद टीम फाइनल में पहुंची है. 20 अक्टूबर को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टीम को फाइनल खेलना है. ऐसे में पहली बार होगा जब टूर्नामेंट को कोई नई चैंपियन टीम मिलेगी. इसके अलावा साल 2016 में वेस्टइंडीज की टीम चैंपियन रही थी.
ये भी पढ़ें: