शेफाली वर्मा को Women U19 T20 World Cup फाइनल से पहले याद आई पिता की भविष्यवाणी, जानिए क्या है यह

शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 29 जनवरी को इतिहास रचने के मकसद से उतरेगी.

Profile

SportsTak

PUBLISHED:

SportsTak Hindi

शेफाली वर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम 29 जनवरी को इतिहास रचने के मकसद से उतरेगी. साउथ अफ्रीका में चल रहे महिला अंडर-19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच होगा. भारतीय महिला टीम ने अभी तक किसी भी लेवल पर वर्ल्ड कप नहीं जीता है. ऐसे में शेफाली वर्मा और उनकी टीम के पास कमाल करने का मौका रहेगा. शेफाली भी इस बात को जानती है और वह इस मौके को जाने नहीं देना चाहती हैं. वह 2020 टी20 वर्ल्ड कप और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स फाइनल खेलने वाली टीम इंडिया में रही हैं. इन दोनों ही मौकों पर भारत को हार मिली थी.

 

शेफाली ने महिला अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से पहले कहा, 'हां बहुत फाइनल्स खेले हैं. जाकर खेलना है और एन्जॉय करना है. मैंने टीम की साथियों से कहा है कि प्रेशर मत लो. फाइनल के बारे में सोचे बिना अपना 100 फीसदी दो. खुद में भरोसा रखो. जो हो चुका वो हो गया दोबारा नहीं होने वाला. हम इस बार वर्ल्ड कप जीतने को लेकर समर्पित हैं और हर दिन सुधार कर रहे हैं.'

 

भारत को इस टूर्नामेंट में फाइनल तक के सफर में केवल एक ही हार मिली है. यह शिकस्त उसे ऑस्ट्रेलिया ने सुपर-सिक्स में दी थी. हालांकि यह टीम सेमीफाइनल में इंग्लैंड के हाथों हारकर बाहर हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बारे में शेफाली ने कहा, 'हम नर्वस थे और सो नहीं पाए थे. हम सोच रहे थे कि क्या हम फाइनल में जाएंगे या नहीं. लेकिन हमने अपनी गलतियों से सीखा और अब हम यहां हैं. अब हम सब काफी कॉन्फिडेंट हैं और अपने रोल को लेकर दिमाग में स्पष्टता है. हम लोग ज्यादा नहीं सोच रहे हैं.' 

 

शेफाली न केवल टीम इंडिया की कप्तान हैं बल्कि सबसे सीनियर प्लेयर्स में से एक हैं. लेकिन वह नहीं चाहती कि उनकी टीम की खिलाड़ियों को इस बात का अहसास हो. उन्होंने कहा, 'मैं भले ही बहुत से खिलाड़ियों की सीनियर हूं लेकिन मैंने उनसे कहा है कि मैदान पर हम सब बराबर हैं.'

 

शेफाली पिता के सपने को पूरा करने में लगी हैं. उन्होंने याद किया है कि पिता संजीव वर्मा ने कहा था कि वह एक दिन वर्ल्ड कप जीतेंगी. शेफाली ने पत्रकारों से कहा, उन्होंने मुझे हमेशा से कहा है कि मैं सबसे बेस्ट हूं और एक दिन वर्ल्ड कप जीतूंगी. उन्होंने हमेशा मुझे आगे बढ़ाया है और मैं यहां पर उनके और परिवार की कुर्बानियों के चलते ही हूं. थैंक्यू पापा मेरा साथ देने के लिए. मैं हमेशा आपकी और पूरे परिवार की आभारी रहूंगी.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share