इस खिलाड़ी जैसा कोई नहीं! ICC Rankings में तीनों कैटेगरी में टॉप-3 में शामिल, ऑलराउंडर नंबर 1, बैटिंग में 2 और बॉलिंग में तीसरा स्थान

ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर ने आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग में कमाल कर दिया. वह महिला वनडे में तीनों कैटेगरी में टॉप तीन खिलाड़ियों में शामिल हो गई.

Profile

SportsTak

अपडेट:

Ashleigh Gardner celebrates her century (AP Photo)

Ashleigh Gardner celebrates her century (AP Photo)

Story Highlights:

एश्ले गार्डनर को महिला वनडे बैटिंग रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ.

एश्ले गार्डनर महिला वनडे बॉलिंग में पहले की तरह ही तीसरे स्थान पर है.

ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेटर एश्ले गार्डनर ने आईसीसी रैंकिंग में ऐसा कमाल किया है जो शायद ही पहले कभी हुआ है. वह आईसीसी महिला वनडे रैंकिंग की तीनों कैटेगरी में टॉप तीन खिलाड़ियों में शामिल है. एश्ले गार्डनर नंबर एक ऑलराउंडर हैं. महिला बल्लेबाजों में दूसरे और महिला गेंदबाजों में तीसरे स्थान पर हैं. आईसीसी की ओर से 28 अक्टूबर को जारी लेटेस्ट रैंकिंग में एश्ले गार्डनर ने यह करिश्मा किया.

'2027 वर्ल्ड कप में 8वें नंबर पर खेलना है', सूरमा ऑलराउंडर का अगरकर को मैसेज

गार्डनर को महिला वर्ल्ड कप 2025 में जबरदस्त खेल के बूते यह फायदा हुआ. वह अभी तक इस टूर्नामेंट में 88.33 की औसत और 128.01 की स्ट्राइक रेट से 265 रन बनाए हैं. वहीं ऑफ स्पिन बॉलिंग के जरिए 30 की औसत से सात शिकार किए है. उन्होंने केवल चार ही बार अभी तक महिला वर्ल्ड कप 2025 में बैटिंग की और इनमें से दो बार शतक लगा दिए. गार्डनर के दोनों शतक ऐसे समय पर आई जब ऑस्ट्रेलिया मुश्किल में फंसी हुई थी.

गार्डनर ने कब-कब उड़ाए शतक

 

ऑस्ट्रेलिया के अजेय रहते हुए सेमीफाइनल में पहुंचने में गार्डनर का प्रदर्शन अहम रहा. उन्होंने न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में चार विकेट पर 113 के स्कोर पर क्रीज पर जाकर 83 गेंद में 115 रन की पारी खेली. इससे ऑस्ट्रेलिया ने 326 का स्कोर बनाया. फिर इंग्लैंड के खिलाफ 245 रन के चेज़ में जब ऑस्ट्रेलिया ने 86 पर चार विकेट गंवा दिए थे तब गार्डनर ने केवल 73 गेंद में नाबाद 104 रन बनाए. उनके और एनाबेल सदरलैंड के बीच 180 रन की अटूट साझेदारी हुई.

गार्डनर को आईसीसी बैटिंग रैंकिंग में 6 स्थान का फायदा

 

गार्डनर को इन पारियों के चलते बैटिंग रैंकिंग में छह स्थान का फायदा हुआ. वह आठवें से दूसरे नंबर पर चली गई. अब उनसे आगे स्मृति मांधना ही हैं. वहीं बॉलिंग में वह पहले की तरह ही नंबर तीन पर रही तो ऑलराउंडर में नंबर एक. बॉलिंग मे उनसे आगे इंग्लैंड की सॉफी एकलेस्टन और ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग है.

IND vs AUS:टीम इंडिया कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारी, T20I में भारत हावी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share