Women's World Cup: बांग्‍लादेश की कप्‍तान ने पाकिस्‍तान को पीटने के बाद उसके जख्‍मों पर छिड़का नमक, तीर की तरह चुभेंगे एक-एक शब्‍द

Women's World Cup: पाकिस्‍तान पर बड़ी जीत के साथ बांग्‍लादेश की टीम पॉइंट टेबल में भारत से एक पायदान ऊपर दूसरे स्‍थान पर आ गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

निगार सुल्‍ताना

Story Highlights:

बांग्‍लादेश ने पाकिस्‍तान को सात विकेट से हराया.

बांग्‍लादेश ने 31.1 ओवर में लक्ष्‍य हासिल किया.

Women's World Cup:  बांग्‍लादेश ने वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 के मुकाबले में पाकिस्‍तान को सात विकेट के बड़े अंतर से हरा दिया. इसके बाद बांग्‍लादेश की कप्‍तान निगार सुल्‍ताना ने यह कहकर पाकिस्तान के जख्‍मों पर नमक छिड़क दिया कि अच्‍छा हुआ कि वह टॉस हार गए, वरना वो भी पाकिस्‍तान की तरह पहले बैटिंग ही चुनते.बांग्‍लादेश ने लगातार दूसरे वर्ल्‍ड कप में पाकिस्तान को हराया है.

शुभमन गिल का पूर्व टीममेट करेगा ऑस्‍ट्रेलिया के बड़े टूर्नामेंट में डेब्‍यू!

टॉस हारने पर बांग्‍लादेश की कप्‍तान को क्‍यों हुई खुशी?

पाकिस्‍तान ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी, मगर उसका यह फैसला गलत साबित हुआ और पूरी तरह टीम 38.3 ओवर में 129 रन पर ही सिमट गई.पाकिस्‍तान के लिए सबसे ज्‍यादा 23 रन रमीन शमीम ने बनाए. बांग्‍लादेश की गेंदबाज शोर्ना अक्‍तर ने पांच रन पर तीन विकेट लिए. पाकिस्‍तान के दिए 130 रन के लक्ष्‍य को बांग्‍लादेश ने 31.1 ओवर में तीन विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया. बांग्‍लादेश की ओपनर रुबिया हैदर ने 77 गेंदों में नॉटआउट 54 रन बनाए. 

मारूफा अख्तर ने कैसे पलटा मैच का रूख?


कप्‍तान सुल्‍ताना ने 20 साल  की युवा तेज गेंदबाज मारूफा अख्तर को बांग्‍लादेश की जीत का क्रेडिट देते हुए कहा कि उन्‍होंने  पहले ही ओवर में मैच का रुख तय कर दिया था. सुल्‍ताना ने बताया कि उन्‍होंने टीम को पावरप्‍ले में विकेट लेने के लिए कहा था और मारूफा ने अपनी छाप छोड़ी.

पाकिस्‍तान को हराने के लिए बांग्‍लादेश ने क्‍या रणनीति बनाई थी? 

पाकिस्तान की पारी के बाद बांग्‍लादेश टीम ने बात की कि उन्‍हें अपना स्वाभाविक खेल दिखाना है.रुबिया ने अपने डेब्‍यू मैच में शानदार बल्लेबाजी की. 

बांग्‍लादेश का अगला मैच किससे होगा?


बांग्‍लादेश ने इसी के साथ जीत के साथ इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया. अब उसका सात अक्‍टूबर को इंग्‍लैंड से मुकाबला होगा.

पॉइंट टेबल में किस स्‍थान पर है बांग्‍लादेश की टीम?


बांग्‍लादेश की टीम पाकिस्‍तान पर जीत के साथ ही पॉइंट टेबल में भारत से ऊपर दूसरे नंबर पर पहुंच गई है. ऑस्‍ट्रेलिया, बांग्‍लादेश और भारत तीनों के टॉप 2 अंक है. नेट रन रेट के आधार पर ऑस्‍ट्रेलिया टॉप पर, बांग्‍लादेश दूसरे स्‍थान पर और भारत तीसरे नंबर पर है. बांग्‍लादेश का नेट रन रेट 1.623 है. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share