सिंगर जुबिन गर्ग को वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में दी जाएगी श्रद्धांजलि, BCCI ने बनाया 40 मिनट का स्‍पेशल प्‍लान

महिला वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में सिंगर जुबिन गर्ग को बीसीसीआई श्रद्धांजलि देगा. इस दौरान जुबिन को समर्पित 40 मिनट का एक शो दिखाया जाएगा.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

जुबिन गर्ग को श्रद्धांजलि देते फैंस

Story Highlights:

जुबिन गर्ग का पिछले दिनों सिंगापुर में निधन हो गया था.

बीसीसीआई जुबिन की याद में 40 मिनट का एक शो दिखाने की प्‍लानिंग कर रहा है.

गुवाहाटी अपने पहले आईसीसी महिला वर्ल्‍ड कप मैचों की मेजबानी के लिए तैयार है. इस दौरान असम क्रिकेट एसोसिएशन और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) सिंगर जुबिन गर्ग को स्‍पेशल श्रद्धांजलि देने की प्‍लानिंग कर रहा है. म्‍यूजिक की दुनिया में राज करने वाले जुबिन का कुछ दिन पहले सिंगापुर में निधन हो गया था और रविवार को जब उनका पार्थिव शरीर गुवाहाटी लाया गया. उनकी मौत पर पूरा असम शोक में डूब गया. उन्‍हें आखिरी विदाई देने के लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा. अब बीसीसीआई ने उन्‍हें श्रद्धांजलि देने के लिए स्‍पेशल प्‍लान बनाया है. आईसीसी विमंस वर्ल्‍ड कप की ओपनिंग सेरेमनी में जुबिन को समर्पित 40 मिनट का एक शो दिखाया जाएगा.

यो- यो टेस्ट पास करने के बाद रोहित शर्मा NCA में जमकर बहा रहे हैं पसीना, अब स्टार भारतीय ओपनर के साथ ट्रेनिंग करते दिखे, VIDEO

स्‍पोर्ट्स स्‍टार के अनुसार बीसीसीआई के सचिव और जुबिन के करीबी दोस्‍त देवजीत सैकिया ने कहा-

 जुबिन के निधन के बाद असम में मातम पसरा हुआ है. इस स्थिति को ध्यान में रखते हुए और एक ऐसे शख्‍स के रूप में जो सम्मान का हकदार है, असम क्रिकेट संघ और बीसीसीआई उद्घाटन समारोह के दौरान एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित करेगी. यह जबिन को लेकर हमारी श्रद्धांजलि होगी.

उन्होंने कहा-

जुबिन की याद में 40 मिनट का कार्यक्रम होगा और यह शायद क्रिकेट जगत की ओर से उन्हें दी जाने वाली सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी.

 उन्होंने बताया कि मिड इनिंग ब्रेक में सिंगर श्रेया घोषाल भी परफॉर्म करेंगी. सैकिया का यह भी कहना है कि भारत 30 सितंबर से शुरू होने वाले टूर्नामेंट में खिताब का अपना दुर्भाग्य खत्‍म कर सकता है. भारतीय महिला टीम को हाल में ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा, मगर सीरीज में टीम के प्रदर्शन की सैकिया ने तारीफ की. उनका कहना है कि यह काफी रोमांचक सीरीज थी, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने 2-1 से जीता, लेकिन भारत ने बहुत अच्छा खेला. 

IND U19 vs AUS U19: वैभव सूर्यवंशी ने ऑस्ट्रेलिया में पहले मुकाबले में ही मचाया तूफान, विस्फोटक बैटिंग से मचाई खलबली

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share