अगले 7 घंटे... CWC 2025 फाइनल से पहले कोच अमोल मजूमदार ने खिलाड़ियों को दिया था ये गुरु मंत्र, VIDEO में हुआ खुलासा

टीम इंडिया के हेड कोच अमोल मजूमदार ने फाइनल से ठीक पहले हडल में भारतीय खिलाड़ियों के भीतर जोश भरा था. इसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

वर्ल्ड कप ट्रॉफी के साथ अमोल मजूमदार

Story Highlights:

अमोल मजूमदार ने टीम इंडिया की जीत में अहम रोल निभाया है

मजूमदार ने फाइनल से पहले खिलाड़ियों के भीतर जोश भरा था

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का फाइनल भारत ने साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर जीत लिया. पहली बार कोई एशियाई टीम वनडे चैंपियन बनी. लंबा इंतजा खत्म हुआ और ICC ट्रॉफी आखिरकार भारत के पास आई. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम इंडिया ने इतिहास रच दिया. वो हरमन ही थीं जिन्होंने मैच का आखिरी कैच पकड़ टीम इंडिया की झोली में जीत डाली. लेकिन इस जीत में एक और शख्स का बड़ा हाथ है. हम यहां कोच अमोल मजूमदार की बात कर रहे हैं.

Ranji Trophy 2025-26: दीपक हुड्डा ने खेली 248 रनों की हाहाकारी पारी, मुंबई कांपी

बल्ले-गेंद से कमाल

भारत ने पहले खेलते हुए 298/6 बनाए. शेफाली वर्मा ने 87 और दीप्ति शर्मा ने 58 रन ठोके. फिर गेंद डालते वक्त शेफाली ने 2 विकेट लिए, दीप्ति ने 5 झटके. इसका नतीजा ये रहा कि अफ्रीकी टीम 246 पर सिमट गई.

कोच का जोशीला बयान

बता दें कि भारतीय खिलाड़ी मैदान पर हर रन और हर गेंद के लिए लड़ रहीं थीं. लेकिन असली ताकत बनें हेड कोच अमोल मजूमदार. बता दें कि, साल 2022 वर्ल्ड कप में टीम सेमीफाइनल तक नहीं पहुंच पाई थी. ऐसे में लड़कियों ने आखिरकार इसका इंतजार खत्म किया और खिताब अपने नाम कर लिया. बता दें कि अक्टूबर 2023 में मजूमदार कोच बने थे, तब से टीम की हर जीत में उनका हाथ है और सपोर्ट स्टाफ ने भी उनका काफी साथ दिया है.

वीडियो वायरल

इस बीच एक वीडियो वायरल हो रहा है. फाइनल से पहले नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में बारिश हो रही थी. मजूमदार ने हडल में लड़कियों से कहा, बाहर की बातें बंद करो, अपनी कहानी खुद लिखो. उन्होंने आगे कहा कि, “अगले सात घंटे के लिए सारा शोर-शराबा बाहर रखो. अपना खुद का बबल बनाओ. उसमें घुसो, काम खत्म करो. बाहर की कहानियां मत सुनो, अपनी कहानी लिखो. आज रात तुम लिखोगी. सात घंटे उस बबल में रहो. इतिहास बनाओ.” बता दें कि इस वीडियो को बीसीसीआई ने शेयर किया है.

'क्रिकेट के नाम पर फ्रॉड', जिस लीग में थे गेल-प्रवीण कुमार, उसके आयोजक फरार

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share