न्यूजीलैंड ने भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में 30 सितंबर से शुरू होने वाले महिला वनडे विश्व कप से पहले पूर्व ऑलराउंडर क्रेग मैकमिलन को मंगलवार को अपनी महिला टीम का बैटिंग और फील्डिंग कोच नियुक्त किया है. न्यूजीलैंड की तरफ से 55 टेस्ट और 197 वनडे मैच खेलने वाले मैकमिलन हेड कोच बेन सॉयर की अगुआई वाली कोचिंग टीम का हिस्सा बनेंगे. 49 साल के क्रेग ने 1997 से 2005 के बीच न्यूजीलैंड के लिए 55 टेस्ट मैचों में 6 शतक और 19 अर्धशतक समेत 3116 रन बनाए. जबकि 197 वनडे मैचों में उनके नाम तीन शतक और 28 अर्धशतक समेत 4707 रन हैं.
ADVERTISEMENT
'मैं उनके पर्सनल स्पेस में घुसना नहीं चाहता', RCB के क्रिकेटर का विराट कोहली को लेकर चौंकाने वाला खुलासा
वह न्यूजीलैंड के लिए 8 टी20 मैच भी खेले, जिसमें 187 रन बनाए थे. उनके नाम टेस्ट में 28 विकेट और वनडे में 49 विकेट भी हैं. मैकमिलन इससे पहले 2024 में टी20 विश्व कप जीत के दौरान न्यूजीलैंड महिला टीम का हिस्सा थे. इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी) के अनुसार मैकमिलन ने कहा-
व्हाइट फर्न्स (न्यूजीलैंड की महिला टीम) के साथ इस भूमिका को लेकर मैं बेहद खुश हूं. महिला क्रिकेट लगातार आगे बढ़ कर रहा है और मैं हमारी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों के साथ काम करने और उन्हें अपने लक्ष्य तक पहुंचने में मदद करने के लिए उत्साहित हूं.
न्यूजीलैंड टीम का शेड्यूल
न्यूजीलैंड की टीम वर्ल्ड कप में अपने अभियान की शुरुआत एक अक्टूबर को इंदौर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. इसके बाद उसका अगला मुकाबला छह अक्टूबर को साउथ अफ्रीका से, 10 अक्टूबर को बांग्लादेश से, 14 अक्टूबर को श्रीलंका, 18 अक्टूबर को पाकिस्तान से होगा. इसके बाद न्यूजीलैंड की टीम 23 अक्टूबर को मेजबान भारतीय टीम से टकराएगीऔर फिर 26 अक्टूबर को इंग्लैंड के खिलाफ खेलेगी.
न्यूजीलैंड की टीम पिछले 25 साल से अपने दूसरे वनडे वर्ल्ड कप खिताब का इंतजार कर रही थी. 1993 और 1997 में लगातार दो बार रनर अप रहने के बाद साल 2000 में न्यूजीलैंड की टीम ने वनडे वर्ल्ड कप जीता था. साल 2009 में भी न्यूजीलैंड रनर अप रही थी. फाइनल में इंग्लैंड के हाथों न्यूजीलैंड को हार का सामना करना पड़ा था.
IND vs PAK Asia Cup 2025: भारत-पाकिस्तान मैच देखने के लिए अब खर्च करने होंगे केवल इतने हजार रुपये, नए ऑफर में तीन टिकट पैकेज शामिल
ADVERTISEMENT