हरमनप्रीत कौर ने फाइनल से पहले ऐसा क्‍या कहा कि टीम इंडिया ने जीत ली दुनिया? राधा यादव ने बताई अंदर की बात

फाइनल से पहले हरमनप्रीत कौर ने टीम को स्‍माइल करने और बिंदास होकर खेलने के लिए कहा था

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

राधा यादव

Story Highlights:

भारत ने पहली बार वर्ल्‍ड कप जीता.

फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया.

भारतीय महिला टीम आखिरकार अपने खितबाी सूखे को खत्‍म करने में कामयाब हो गई. साउथ अफ्रीका को हराकर भारत ने पहली बार वर्ल्‍ड कप जीत लिया है. फाइनल में भारत ने साउथ अफ्रीका पर पूरी तरह से दबदबा बनाए रखा और 52 रन से मुकाबला जीता. फाइनल में टीम एक अलग ही अंदाज में नजर आई. टीम के हर एक खिलाड़ी ने फाइनल में अपना योगदान दिया. किसी के बल्ले से रन निकले तो किसी ने विकेट चटकाए और किसी ने कमाल की फील्डिंग की.

IPL 2026 Trade: सनराइजर्स ने इस खिलाड़ी के लिए ठुकराया 10 करोड़ का ऑफर!

भारत तीसरी बार फाइनल खेलने उतरा था और पिछले दो फाइनल के जख्‍मों को यादगार इस फाइनल को लेकर भी हर कोई नर्वस था. इतना ही नहीं, इस टूर्नामेंट में भी भारत ने लीग स्‍टेज में लगातार तीन मैच गंवा दिए थे, जिससे टीम पर सवाल खड़े होने लगे थे, मगर फाइनल से पहले कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने टीम में ऐसा जोश भरा कि टीम ने दुनिया ही जीत ली.

तीन हार से मिला सबक

खिताबी जीत के बाद राधा यादव ने बताया कि फाइनल से पहले हरमनप्रीत ने क्‍या कहा था. स्‍पोर्ट्स तक से बातचीत में राधा ने कहा कि बतौर टीम हम बहुत शांत थे. हमें पता था कि क्‍या क्‍या करना था. हम लीग स्‍टेज में तीन मैच हारे थे, जिससे हमें कमबैक करने का अनुभव था और अब आखिर में हमने उसी अनुभव का फायदा उठाया.

बिंदास होकर खेलने की सलाह

राधा ने बताया कि मैच से पहले कप्‍तान ने कहा था कि बस स्‍माइल करो, एंजॉय करो. इतनी कड़ी मेहनत की है, अब बस एक आखिरी बार ताकत लगानी है और बिंदास होकर खेलो. राधा यादव ने इस वर्ल्‍ड कप में फाइनल, सेमीफाइनल समेत कुल तीन मैच खेले थे, जिसमें उन्‍होंने कुल चार विकेट लिए थे. फाइनल में हालांकि उन्‍हें कोई सफलता नहीं मिली थी.

रॉड्रिग्‍स ने किसे समर्पित की ऐतिहासिक वर्ल्‍ड कप जीत, कहा- हर एक मैच में जब...

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share