भारतीय महिला क्रिकेट टीम को ऐतिहासिक वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का खिताब दिलाने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने एक नया टैटू बनवाया है. उन्होंने वर्ल्ड कप ट्रॉफी का टैटू बनवाया, जिस पर 2025 और 52 नंबर लिखवाया. जो ऐतिहासिक जीत के साल और फाइनल में जीत के अंतर को बताता है. वर्ल्ड चैंपियन बनने के तीन दिन बाद यानी बुधवार को कप्तान हरमनप्रीत ने सोशल मीडिया पर अपने नए टैटू की तस्वीर शेयर की और लिखा कि यह पल उनके दिल में हमेशा के लिए बस गया है. उन्होंने कैप्शन लिखा कि
ADVERTISEMENT
मेरे दिल और स्किन पर हमेशा के लिए बस गया. पहले दिन से तुम्हारा इंतजार कर रही थी और अब मैं तुम्हें हर सुबह देखूंगी और आभारी रहूंगी.
नीतीश की फिटनेस पर लेटेस्ट अपडेट, कोच मॉर्केल ने वापसी को लेकर दी बड़ी खबर
हरमनप्रीत का जिंदगीभर का सपना आखिरकार रविवार रात पूरा हो गया. उनकी कप्तानी में भारत ने नवी मुंबई में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराकर वर्ल्ड कप खिताब जीता.
अगली जनरेशन को मैसेज
अपने बचपन के सपने को साकार करने के बाद भारतीय कप्तान ने अगली जनरेशन को मैसेज दिया कि सपने देखना कभी बंद ना करें. आप कभी नहीं जानते कि आपका भाग्य आपको कहां ले जाएगा. बीसीसीआई की तरफ से जारी वीडियो में हरमनप्रीत ने बताया कि कैसे उनके क्रिकेट का सफर बचपन में शुरू हुआ था, जब वह अपने पिता के बल्ले से खेलती थीं, जो उस समय उनके लिए बहुत बड़ा था.
पिता ने तैयार किया बल्ला
उन्होंने कहा कि जब से मैंने बचपन में पसंद-नापसंद को समझना शुरू किया, तब से मेरे हाथ में हमेशा एक बल्ला रहा है. मुझे आज भी याद है कि हम अपने पिता के किट बैग से एक बल्ले से खेला करते थे. वह बल्ला बहुत बड़ा था. एक दिन, मेरे पिताजी ने अपना एक पुराना बल्ला काटकर मेरे लिए छोटा कर दिया. हम उससे खेला करते थे. हरमनप्रीत कौर भारतीय महिला टीम को वर्ल्ड कप जिताने वाली पहली कप्तान बन गई हैं.
'वो अक्षर पटेल के बाद क्यों बैटिंग करने आता है', गिलेस्पी ने गंभीर पर दागा सवाल
ADVERTISEMENT










