Women's World Cup 2025: 4 बार के चैंपियन इंग्लैंड के बांग्लादेश को हराने में पसीन छूटे, नाइट की जुझारू पारी ने 4 विकेट से दिलाई जीत

Women's World Cup 2025: बांग्लादेश की टीम पहले बैटिंग करते हुए 178 रन के स्कोर पर सिमट गई थी लेकिन इंग्लैंड को यह लक्ष्य हासिल करने में काफी जोर आया.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

england women cricket team

Story Highlights:

हेदर नाइट ने नाबाद 79 रन बनाते हुए इंग्लैंड को जीत दिलाई.

लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड की आधी टीम 78 पर निपट चुकी थी.

बांग्लादेश की ओर से सोभना मोस्त्री ने सर्वाधिक 60 रन बनाए.

आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में इंग्लैंड को बांग्लादेश पर बड़ी मुश्किल से जीत मिली. गुवाहाटी में खेले गए मुकाबले में 179 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लिश टीम 29 गेंद बाकी रहते चार विकेट से जीत सकी. एक समय उसने 78 पर पांच और 103 पर छह विकेट गंवा दिए थे. लेकिन पूर्व कप्तान हेदर नाइट ने नाबाद 79 रन की पारी खेली और चार्ली डीन (27) के साथ 79 रन की अटूट साझेदारी कर इंग्लिश टीम की नैया पार लगा दी. बांग्लादेश ने पहले बैटिंग करते हुए 49.4 ओवर में 178 रन बनाए थे. उसके लिए सोभना मोस्त्री ने 60 और राबिया खान ने 43 रन बनाए लेकिन बाकी बल्लेबाज नाकाम रही. मोस्त्री ने अपनी पारी में आठ चौके लगाए.

पृथ्वी शॉ का मुंबई के खिलाड़ियों से झगड़ा, अंपायर को करना पड़ा शांत, देखिए Video

लक्ष्य का पीछा करने उतरे इंग्लैंड को पहले मारुफा अख्तर ने काफी परेशान किया. उन्होंने ही एमी जोन्स (1) और टैमी ब्यूमॉन्ट (13) के बड़े विकेट लेते हुए बांग्लादेश को हावी कर दिया. उनकी गेंदों को काफी स्विंग मिली और इसने इंग्लिश बल्लेबाजों को काफी तंग किया. नाइट को भी काफी परेशानी हुई और कुछ मौकों पर वह आउट होते-होते बची लेकिन उन्होंने और कप्तान नेट सिवर ब्रंट (32) ने मिलकर 40 रन की साझेदारी करते हुए टीम को संभाला. इंग्लिश कप्तान ने तेजी से रन जुटाए. वहीं नाइट ने बिना जोखिम लिए आराम से रन जोड़े.

फहीमा खातून ने एक ओवर में दो विकेट लेकर इंग्लैंड को पीछे धकेला

 

फहीमा खातून की फिरकी ने बांग्लादेश को एक ही ओवर में दो कामयाबी दिलाई. उन्होंने पहले सिवर ब्रंट को फरगाना हक के हाथों कैच कराया. तीन गेंद बाद सॉफिया डंकली को एलबीडब्ल्यू कर दिया. कुछ देर बाद एम्मा लैंब को भी रवाना कर इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेल दिया.

हेदर नाइट की कमाल की पारी

 

नाइट एक छोर पर डटी हुई थी. उन्होंने पहले एलिस कैप्सी (20) के साथ 25 और फिर डीन के साथ 79 रन की अटूट साझेदारी करते हुए इंग्लैंड को टूर्नामेंट में दूसरी जीत दिला दी. नाइट ने 111 गेंद खेली और सात चौके व एक छक्का लगाया. बांग्लादेश ने सात बॉलर आजमाए और उनमें से तीन को विकेट मिले. इंग्लिश बल्लेबाजों ने पांच ओवर मेडन खेले.

बांग्लादेश की बैटिंग में क्या हुआ

 

टॉस इंग्लैंड ने जीता और बॉलिंग करना पसंद किया. पहले विकेट के लिए 4.4 ओवर में 24 रन जुड़ने के बाद रुबिया हैदर(4) सबसे पहले आउट हुई. उन्हें लॉरेन बेल ने सॉफिया डंकली के हाथों कैच कराया. लिंसी स्मिथ की फिरकी ने बांग्लादेश की कप्तान निगार सुल्ताना को खाता भी नहीं खोलने दिया. लेकिन शरमिन अख्तर (30) और सोभना मोस्त्री ने मिलकर टीम को 50 के पार पहुंचाया. लेकिन नियमित अंतराल में विकेट गिरते रहे और बांग्लादेश पारी उड़ान नहीं भर सकी.

मोस्त्री की फिफ्टी और निचले क्रम में राबिया की आतिशबाजी

 

एक छोर पर मोस्त्री डटी रही और उन्होंने ही टीम को 150 के पार पहुंचाया. निचले क्रम में राबिया खान ने 27 गेंद में 43 रन की आतिशी पारी खेली. इसमें छह चौके व एक छक्का शामिल रहा. इंग्लिश टीम की तरफ से सॉफी एकलेस्टन तीन विकेट के साथ सबसे सफल रही. लिंसी, चार्ली डीन और एलिस कैप्सी को दो-दो कामयाबी मिली.

'बैटिंग सुधारो, ODI में मिलेगा मौका', धाकड़ स्पिनर को गंभीर ने दिया मैसेज

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share