Women's World Cup 2025: भारत के खिलाफ सेमीफाइनल से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान की फिटनेस पर बड़ी अपडेट, जानें क्‍या एलिसा हीली खेलेंगी मैच?

Women's World Cup 2025: एलिसा हीली ट्रेनिंग के कारण चोटिल हो गई थी, जिस वजह से वह वर्ल्‍ड कप 2025 में दो मैच नहीं खेल पाईं.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

नेट्स सेशन में एलिसा हीली

Story Highlights:

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप सेमीफाइनल.

एलिसा हीली ने फिटनेस टेस्‍ट पूरा किया.

 Women's World Cup 2025:  भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच 30 अक्‍टूबर को वीमेंस वर्ल्‍ड कप का सेमीफाइनल मुकाबला खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एलिसा हीली की फिटनेस को लेकर बड़ी अपडेट आई है. हीली ने सेमीफाइनल से दो दिन पहले अपना फिटनेस टेस्ट पूरा कर लिया है और अब इसकी पूरी संभावना है कि वह इस मैच में खेलेंगी और उनकी कोशिश खिताब बचाने के लिए एएक कदम और करीब पहुंचने की होगी. 

IND vs AUS:टीम इंडिया कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारी, T20I में भारत हावी

ट्रेनिंग के दौरान पिंडली में लगी चोट के कारण हीली इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका के खिलाफ लीग मैचों में नहीं खेल पाई थी, जिसके बाद ताहलिया मैकग्राथ ने ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी संभाली थी. हीली इस टूर्नामेंट में कमाल की फॉर्म में हैं. उन्होंने भारत और बांग्लादेश के खिलाफ लगातार शतक जड़े,जिससे ऑस्ट्रेलिया लीग मैचों में अजेय रहते हुए पॉइंट टेबल में टॉप पर रहा.

विकेटकीपिंग और बैटिंग प्रैक्टिस

इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने हीली की चोट पर अपडेट देते हुए कहा कि ऑस्ट्रेलियाई कप्तान एलिसा हीली ने भारत के खिलाफ आईसीसी वर्ल्‍ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले से ठीक दो दिन पहले मंगलवार (28 अक्टूबर) को कड़ी ट्रेनिंग की. मुंबई में हीली ने सकारात्मक संकेत दिए कि उनकी रिकवरी अच्छी हो रही है और उन्होंने सेशन की शुरुआत में फिटनेस टेस्ट पास किया. इसके बाद उन्होंने पूरा नेट सेशन शुरू करने से पहले विकेटकीपिंग अभ्यास में हिस्सा लिया, जिसके बाद के आधे सेशन में वह नेट गेंदबाजों के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करती दिखीं. 

एलिसा हीली की टूर्नामेंट में बेस्‍ट पारी

ऑस्ट्रेलिया की हेड कोच शेली निश्चेके ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ इंदौर मैच से पहले कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि हीली सेमीफाइनल तक फिट हो जाएंगी. इस टूर्नामेंट में हीली का शानदार प्रदर्शन भारत के खिलाफ रहा, जहां उन्होंने 21 चौकों और तीन छक्कों की मदद से 142 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया को तीन विकेट से जीत दिलाई थी. 

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का सेमीफाइनल मैच कब खेला जाएगा?


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया के बीच वर्ल्‍ड कप 2025 का सेमीफाइनल मैच 30 अक्‍टूबर को मुंबई के डीवाई पाटिल स्‍टेडियम में खेला जाएगा.

भारत और ऑस्‍ट्रेलिया की टीम वर्ल्‍ड कप 2025 में कितनी बार आमने सामने हुई?


भारत और ऑस्‍ट्रेलिया इस टूर्नामेंट में दूसरी बार एक दूसरे के खिलाफ खेलेगी.इससे पहले दोनों के बीच लीग स्‍टेज का मुकाबला खेला गया था, जहां ऑस्‍ट्रेलिया ने तीन विकेट से जीत हासिल की थी. 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share