ADVERTISEMENT
आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 में आखिरकार महिला टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी दीवार को अपने घर में धाराशयी कर दिया. हरमनप्रीत की कप्तानी में महिला टीम इंडिया ने 339 रन के वर्ल्ड रिकार्ड चेज को जेमिमा (127 रन नाबाद) की शतकीय पारी के बूते 48.3 ओवर में हासिल करके वर्ल्ड कप के फाइनल में तीसरी बार जगह बनाई. ऑस्ट्रेलिया के लिए फीबी लिचफील्ड (119) का शतक बेकार गया और महिला टीम इंडिया का फाइनल में अब साउथ अफ्रीका से दो नवंबर को सामना होगा. जिसके चलते महिला वनडे वर्ल्ड कप का खिताब इस बार कोई नई टीम जीतेगी. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों ही अभी तक इस टाइटल को हासिल नहीं कर सकी है. पिछली बार महिला टीम इंडिया को इंग्लैंड के सामने साल 2017 वर्ल्ड कप के फाइनल में हार मिली थी.
पेरी और लिचफील्ड ने गेंदबाजों को खदेड़ा
डी वाई पाटिल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने कमाल कर दिया. उनके लिए कप्तान एलीसा हीली तो पांच रन बनाकर चलती बनीं. लेकिन अन्य सलामी बैटर फीबी लिचफील्ड ने भारतीय गेंदबाजों पर जमकर अटैक किया. 25 रन पर पहला विकेट खोने वाली ऑस्ट्रेलिया के लिए लिचफील्ड और एलिस पेरी ने मिलकर दूसरे विकेट के लिए 155 रन की साझेदारी निभाई. यहीं से ऑस्ट्रेलिया ने मैच में पकड़ बनाई.
लिचफील्ड ने जड़ा शानदार शतक
एलिस पेरी 88 गेंद में छह चौके और दो छक्के से 77 रन बनाकर चलती बनीं. जबकि लिचफील्ड ने 93 गेंद में 17 चौके और तीन छक्के से 119 रन की पारी खेली. इस तरह लिचफील्ड ने भारत के खिलाफ दूसरा जबकि वर्ल्ड कप में पहला शतक जड़ा. बड़े मुकाबले में लिचफील्ड की धांसू पारी और अंत में एशले गार्डनर की 63 रन की पारी से ऑस्ट्रेलिया ने 49.5 ओवर में ऑलआउट होने तक 338 रन का विशाल स्कोर बनाया. भारत के लिए सबसे अधिक दो-दो विकेट श्री चरनी और दीप्ति शर्मा ने झटके.
59 पर भारत के गिरे दो विकेट
339 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए महिला टीम इंडिया की शुरुआत सही नहीं रही और एक साल बाद वापसी करने वाली शेफाली वर्मा पांच गेंद में दो चौके से 10 रन बनाकर चलती बनीं. जबकि स्मृति मांधना 24 गेंद में 24 रन ही बना सकी. 59 पर दो के बाद संकट के समय कप्तान हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स ने मिलकर धमाल मचा दिया.
हरमनप्रीत और जेमिमा ने जीत की नींव रखी
जेमिमा ने पहले 57 गेंद में आठ चौके से 50 रन जबकि इसके बाद हरमनप्रीत ने भी एक छोर संभालते हुए 65 गेंद में पचास रन पूरे किए. इसके बाद भी दोनों खेलती रहीं और कई मौकों पर उनको किस्मत का साथ भी मिला. लेकिन तभी पारी के 36वें ओवर में हरमनप्रीत ने बड़ा शॉट खेलना चाहा मगर इस बार गार्डनर ने शानदार कैच लपका. जिससे हरमनप्रीत कौर 88 गेंद में 10 चौके और दो छक्के से 89 रन बनाकर चलती बनीं. इस तरह दूसरे विकेट के लिए 167 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. अब 88 रन बनाकर खेलने वाली जेमिमा पर जीत का दारोमदार रह गया था.
वर्ल्ड रिकॉर्ड चेज में जेमिमा बनी क्वीन
वहीं मैच में जब 42 गेंद में 55 रन की दरकार थी तो पारी के 44वें ओवर में गेंदबाजी करने आई एनाबेल सदरलैंड की दूसरी गेंद पर जेमिमा को फिर से जीवनदान मिला और ताहलिया मैक्ग्रा ने फिर से कैच टपका दिया. जेमिमा को तीन-तीन जीवनदान देना ऑस्ट्रेलिया को भारी पड़ा. इसके बाद भी उनका बल्ला नहीं रुका और उन्होंने 134 गेंद में 14 चौके से 127 रन की नाबाद पारी खेलकर टीम को मैच जिताया। जेमिमा के अलावा दीप्ति शर्मा (24), ऋचा घोष (26) और अमनजोत कौर (15 नाबाद) ने भी योगदान दिया। जिससे महिला टीम इंडिया ने 48.3 ओवर में पांच विकेट पर 341 रन बनाकर पांच विकेट से ऑस्ट्रेलिया के विजयी अभियान को रोककर उसे टूर्नामेंट से घर भेज दिया. इस तरह टीम इंडिया ने महिला क्रिकेट इतिहास में वनडे क्रिकेट के सबसे बड़े रन चेज को आसान बना दिया.
ये भी पढ़ें :-
'संजू सैमसन को 11 नंबर पर भेजो', टीम इंडिया के मैनेजमेंट पर बरसे श्रीकांत
राहुल द्रविड़ ने खोला राज, इस भारतीय खिलाड़ी ने बदली T20 क्रिकेट की दिशा
ADVERTISEMENT










