IND vs NZ: प्रतिका रावल ने ठोका पहला वर्ल्‍ड कप शतक, वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की बराबरी की, ऐसा करने वाली 21वीं सदी की पहली खिलाड़ी बनीं

Pratika Rawal century: प्रतिका रावल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच में 134 गेंदों में 122 रन बनाए. यह उनका पहला वर्ल्‍ड कप शतक है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

प्रतिका रावल

Story Highlights:

प्रतिका रावल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ शतक लगाया.

प्रतिका ने करियर का दूसरा वनडे शतक लगाया.

Pratika Rawal century: भारत की तूफानी बल्‍लेबाज प्रतिका रावल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ वर्ल्‍ड कप मैच में शतक ठोककर इतिहास रच दिया है. उन्‍होंने पहला वर्ल्‍ड कप शतक लगाया. रावल ने 122 गेंदों में सैंकड़ा पूरा किया. इस दौरान उन्‍होंने वर्ल्‍ड रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली है.  अपने करियर का सिर्फ 23वां वनडे खेल रही 25 साल  की प्र‍तिका ने इस फॉर्मेट में 1000 रन पूरे कर लिए. पिछले साल वडोदरा में वेस्टइंडीज़ के खिलाफ पहले वनडे मैच में टीम इंडिया के लिए डेब्‍यू करने वाली इस युवा खिलाड़ी ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखा. 

रोहित के शतक से चूकने पर गिल की बड़ी बात, बोले- लंबे समय बाद खेलने पर...

सबसे तेज एक हजार रन


रावल संयुक्‍त रूप से सबसे तेज 1000 वनडे रन पूरे करने वाली महिला क्रिकेटर बन गई हैं. उन्‍होंने 23 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की लिंडसे रीलर के उस रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है, जो 1988 से 37 साल तक कायम था और यह उपलब्धि हासिल करने वाली सबसे तेज महिला क्रिकेटर थीं. रावल 21वीं सदी में इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली पहली खिलाड़ी हैं.उन्होंने ऑस्ट्रेलियाई जोड़ी मेग लैनिंग और निकोल बोल्टन का संयुक्त रिकॉर्ड तोड़ दिया है, जिन्‍होंने 23 पारियों में 1000 वनडे रन पूरे किए थे. 

मिताली राज का रिकॉर्ड टूटा

रावल ने इस उपलब्धि तक पहुंचने वाली सबसे तेज भारतीय महिला क्रिकेटर होने का मिताली राज का रिकॉर्ड भी आसानी से तोड़ दिया.मिताली को 1000 वनडे रन पूरे करने के लिए 29 पारियां लगी थी.भारतीय पुरुष क्रिकेटरों में केवल शुभमन गिल (19) ने उनसे कम पारियां लीं, जिससे रावल ने विराट कोहली और शिखर धवन (24) को पीछे छोड़ दिया.इस साल की शुरुआत में उन्होंने इंग्लैंड की दिग्गज क्रिकेटर चार्लोट एडवर्ड्स (9 पारी) का रिकॉर्ड तोड़ते हुए सबसे तेज़ 500 रन (8 पारी) तक पहुंचने वाली महिला क्रिकेटर होने का रिकॉर्ड भी बनाया था. रावल के नाम दो शतक और सात अर्धशतक हो गए हैं. 

प्रतिका रावल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में कितने रन बनाए ?

प्रतिका रावल ने 134 गेंदों में 122 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्‍के शामिल है. 

प्रतिका रावल ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कब डेब्‍यू किया था?

प्रतिका रावल ने पिछले साल दिसंबर में वेस्‍ट इंडीज के खिलाफ वनडे मैच से इंटरनेशनल क्रिकेट में कदम रखा था.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share