IND vs PAK, Muneeba Ali run out controversy: पाकिस्तान की तेज गेंदबाज़ डायना बेग ने पुष्टि की है कि कोलंबो में भारत के खिलाफ मुनीबा अली के विवादित रन-आउट को लेकर हुआ कंफ्यूजन दूर हो गया है. बीते दिन कोलंबो में खेला गया भारत और पाकिस्तान के बीच महिला विश्व कप मैच विवादों से भरा रहा. भारत के दिए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुनीबा अली के रन आउट को लेकर विवाद हुआ.
ADVERTISEMENT
पाकिस्तान को पीटने के बाद कप्तान हरमनप्रीत का भारतीयों को मैसेज
पाकिस्तान की 88 रन की हार के बाद डायना बेग ने कहा कि मुझे लगता है कि मुनीबा के रन-आउट का मामला पहले ही सुलझ चुका है. मैं अभी इस बारे में ज़्यादा बात नहीं करना चाहती. जो कुछ भी हुआ और जो भी स्थिति थी, मुझे लगता है कि वह सुलझ गई है.
मुनीबा अली के रन आउट का क्या है मामला?
चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर भारतीय टीम ने क्रांति गौड़ की गेंद पर मुनीबा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील की, जिसे मैदानी अंपायर ने खारिज कर दिया. मुनीबा ने क्रीज में बल्ला लगाकर अपनी जगह पक्की कर ली थी. तभी दीप्ति शर्मा ने स्लिप से गेंद फेंकी, जो स्टंप्स पर लगी. उसी समय मुनीबा ने बिना शरीर का कोई भी हिस्सा क्रीज में रखा अपना बल्ला उठा लिया. भारतीय टीम ने रनआउट की भी अपील की. रिप्ले में सामने आया कि मुनीबा का बैट पहले क्रीज में ही था, मगर जब दीप्ति का थ्रो स्टंप्स से टकराया, उस वक्त बैट हवा में था.
पहले तो थर्ड अंपायर ने आधा रिप्ले देखकर नॉटआउट दे दिया, मगर फिर पूरा रिप्ले देखने के बाद आउट करार दिया. पाकिस्तानी टीम में कंफ्यूजन दिखी. मुनीबा ने इस बारे में अंपायर से बात की. पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना चौथे अंपायर से बहस करती हुई भी नजर आईं. मुनीबा 12 गेंदों में दो रन बनाकर पवेलियन लौटी.
भारत ने पाकिस्तान को कितने रन से हराया?
भारत ने अपने दूसरे वर्ल्ड कप 2025 मैच में पाकिस्तान को 88 रन से हराया. भारत के दिए 248 रन के लक्ष्य के जवाब में पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई.
IND vs PAK: भारतीय टीम ने 22 दिन में चौथी बार पाकिस्तान को धूल चटाई
ADVERTISEMENT