IND vs PAK Women's World Cup 2025 Colombo Weather: भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 का हाईवोल्टेज मैच खेला जाएगा, मगर इस मुकाबले पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में बारिश खलल डाल सकती है. कोलंबो में इस सप्ताह ज़्यादातर समय बारिश है और श्रीलंका-ऑस्ट्रेलिया मैच भी बारिश के कारण धुल गया. पांच अक्टूबर यानी रविवार के लिए भी मौसम का पूर्वानुमान अच्छा नहीं है.भारी बारिश की आशंका है.
ADVERTISEMENT
शुभमन गिल बने वनडे टीम इंडिया के कप्तान, रोहित शर्मा से अब छीनी कप्तानी
एक्यूवेदर के अनुसार स्थानीय समयानुसार दोपहर 12:00 बजे तक बारिश होने की 50 फीसदी से ज़्यादा आशंका है. मैच दोपहर 3:00 बजे शुरू होगा, इसलिए सुबह की बारिश से खेल पर ज़्यादा असर नहीं पड़ेगा. हालांकि आसमान बादलों से घिरा रहेगा और 99 प्रतिशत बादल छाए रहेंगे. इसलिए मैच के दौरान भी बारिश की आशंका बनी रहेगी. ऐसे में कुछ ओवर कम भी हो सकते है. अगर मैच बारिश के कारण रद्द हो जाता है तो दोनों टीमों को एक-एक अंक मिलेगा. भारत टूर्नामेंट जीतने के मजबूत दावेदार टीमों में से एक है.
भारत ने वर्ल्ड कप 2025 के अपने पहले मैच में किस टीम को हराया?
भारतीय टीम ने श्रीलंका के खिलाफ 59 रन से जीत हासिल कर इस टूर्नामेंट में अपने अभियान का आगाज किया था.
पाकिस्तान को पहले मैच में किसने शिकस्त दी?
पाकिस्तान की टीम को अपने पहले मैच में बांग्लादेश के हाथों सात विकेट से हार का सामना करना पड़ा था.
भारत और पाकिसतान का वनडे क्रिकेट में हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है?
भारत और पाकिस्तान की टीम 11 बार वनडे फॉर्मेट में आमने सामने हुई है और सभी 11 मैच भारत ने जीते.
क्या भारतीय टीम पाकिस्तान से हाथ मिलाएगी?
इस बीच भारतीय महिला टीम के भी पाकिस्तान से हाथ ना मिलाने की संभावना है. एशिया कप 2025 में सूर्यकुमार यादव की टीम इंडिया ने पाकिसतान से हाथ नहीं मिलाया था. यहां तक कि खिताब जीतने के बाद मोहसिन नकवी के हाथों से ट्रॉफी तक नहींली थी. ऐसे में वीमेंस वर्ल्ड कप में भी हरमनप्रीत कौर की टीम भारत के इस रुख को बरकरार रखेगी.
ADVERTISEMENT