ADVERTISEMENT
स्मृति मांधना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के 10वें मुकाबले में 28 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया. उन्होंनेएक कैलेंडर साल में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने के मामले में ऑस्ट्रेलिया की महान क्रिकेटर बेलिंडा क्लार्क के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है. विशाखापत्तनम के एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में एक घंटे की बारिश की देरी के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मांधना ने खराब शुरुआत के बाद 21वीं गेंद पर छक्का लगाकर 13 रन पूरे करके यह उपलब्धि हासिल की. इस छक्के के साथ ही उनके 972 रन हो गए, जो एक कैलेंडर ईयर में किसी महिला बल्लेबाज के सबसे ज्यादा वनडे रन है.
वनडे और टी20 फॉर्मेट की तुलना में कहां आता है टेस्ट क्रिकेट का नंबर? गिल का जवाब
बेलिंडा क्लार्क ने कितने रन बनाए थे?
मांधना एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा वनडे रन बनाने वाली महिला बल्लेबाज बन गई हैं. उन्होंने 17 पारियों में यह उपलब्धि हासिल की. इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए. बेलिंडा क्लार्क ने 1997 में 14 पारियों में 970 रन बनाए थे, जिसमें तीन शतक और चार अर्धशतक शामिल हैं. साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. उन्होंने साल 2022 में 18 पारियों में 882 रन बनाए थे.
स्मृति मांधना ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ कितने रन बनाए?
स्मृति मांधना साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक बार फिर फेल रही. वह 32 गेंदों में 23 रन बनाकर आउट हुई.
वनडे वर्ल्ड कप 2025 में स्मृति मांधना का कैस प्रदर्शन रहा?
स्मृति मांधना इस टूर्नामेंट में अभी तक कोई खास कमाल नहीं दिखा पाई. वर्ल्ड कप के ओपनिंग मैच में श्रीलंका के खिलाफ वह सिर्फ आठ रन ही बना पाई. इसके बाद पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन बनाए.
स्मृति मांधना ने साल 2025 में वनडे क्रिकेट में कितने रन बनाए?
मांधना ने इस साल वनडे क्रिकेट में 17 पारियों में 57.76 की औसत और 112.22 की स्ट्राइक रेट से 982 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने चार शतक और तीन अर्धशतक लगाए. मांधना ने अपने वनडे करियर में पहली बार किसी एक कैलेंडर ईयर 900 से ज्यादा रन बनाए. इससे पहले एक कैलेंडर ईयर में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पिछले साल आया था, जब उन्होंने 13 मैचों में 747 रन बनाए थे.
अश्विन को क्या गंभीर ने संन्यास लेने के लिए मजबूर किया था?
ADVERTISEMENT










