IND vs SA, Women's World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप फाइनल पर बारिश का खतरा, अगर मैच धुला तो जानें कौन होगा विजेता?

IND vs SA, Women's World Cup Final 2025: वर्ल्‍ड कप फाइनल पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है. बारिश मैच में खलल डाल सकती ह‍ै.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

हरमनप्रीत कौर और लॉरा वूलवर्ट

Story Highlights:

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वर्ल्‍ड कप का फाइनल खेला जाएगा.

वर्ल्‍ड कप फाइनल वाले दिन बारिश की आशंका.

IND vs SA, Women's World Cup Final: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रविवार को वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 का खितबा मुकाबला खेला जाएगा. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में होने वाले इस फाइनल में दोनों ही टीमें पहली बार खिताब जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. भारत ने सेमीफाइनल में सात बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया, जबकि साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को हराया. हरमनप्रीत कौर, स्मृति मांधना, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, मारिजाने कप्प, नादिन डी क्लार्क, लॉरा वूलवर्ट आदि सभी इस मुकाबले में पूरी ताकत से उतरेंगी, लेकिन मौसम भी फाइनल मुकाबले में बड़ी भूमिका निभा सकता है.

India vs South africa के बीच कब और कहां देखें वर्ल्‍ड कप का फाइनल?

मैच पर बारिश का असर

शनिवार रात हुई हल्की बारिश के कारण साउथ अफ्रीका के ट्रेनिंग सेशन को बीच में ही रोकना पड़ा और रविवार को होने वाले वीमेंस वर्ल्‍ड कप फ़ाइनल में भी बारिश हो सकती है. हालांकि पूर्वानुमान बहुत निराशाजनक नहीं है. बारिश की संभावना कम ही है. मैच वाले दिन दोपहर एक बजे से शाम 7 बजे के बीच बारिश का अनुमान है, जिसका मतलब है कि स्थानीय समयानुसार दोपहर 3 बजे शुरू होने वाले फाइनल के लिए बीच-बीच में ब्रेक के आसार हैं. एक्यूवेदर के अनुसार फ़ाइनल के दिन शहर में बारिश होने की 63 प्रतिशत आशंका है. आंधी-तूफान का लगभग 13 प्रतिशत अनुमान है.

रद्द होने पर कौन बनेगा चैंपियन?

अगर बारिश के कारण रविवार को फ़ाइनल पूरा नहीं हो पाता है तो यह सोमवार को रिज़र्व डे में चला जाएगा. आईसीसी की खेल कंडिशन के अनुसार रविवार को सबसे पहले ओवर कम किए जाएंगे और उसी दिन परिणाम निकालने की कोशिश की जाएगी, जिसमें हर टीम को कम से कम 20 ओवर तक बल्लेबाजी करनी होगी. हालांकि, अगर रविवार को खेल शुरू होता है और उस दिन कोई परिणाम नहीं निकलता है, तो सोमवार को खेल वहीं से जारी रहेगा जहां से रविवार को रुका था. बारिश अगर रिजर्व डे वाले दिन भी बाधा डालती है तो मैच का परिणाम नहीं निकल पाता है तो उस स्थिति में भारत और साउथ अफ्रीका दोनों संयुक्‍त रूप से चैंपियन बनेगी.

विलियमसन ने टी20I से लिया संन्‍यास, T20 World Cup से कुछ महीने पहले लिया फैसला

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share