भारत को वर्ल्‍ड कप 2025 के बीच बड़ा झटका, पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से पहले स्‍टार बल्‍लेबाज बीमार, जानें हेल्‍थ अपडेट?

Women's World Cup 2025: अमनजोत कौर ने श्रीलंका के खिलाफ वर्ल्‍ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में फिफ्टी लगाई थी. वह शानदार फॉर्म में थी.

Profile

किरण सिंह

अपडेट:

SportsTak Hindi

अमनजोत कौर और हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

अमनजोत कौर पाकिसतान के खिलाफ नहीं खेल रही है.

अमनजोत कौर बीमार हैं.

श्रीलंका के खिलाफ शानदार जीत के बाद वर्ल्‍ड कप  2025 में अपने अभियान का आगाज करने वाली भारतीय महिला टीम को बीच टूर्नामेंट बड़ा झटका लगा है. ओपनिंग मैच में फिफ्टी लगाकर जीत दिलाने वाली स्‍टार बल्‍लेबाज अमनजोत कौर पाकिस्‍तान के खिलाफ मैच से बाहर हो गई. दरअसल मैच से पहले वह बीमार हो गई, जिस वजह से वह उन्‍हें प्‍लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. उनकी जगह रेणुका ठाकुर को शामिल किया गया है. 

विदर्भ ने जीता ईरानी कप, 93 रन से हारी रजत पाटीदार की रेस्ट ऑफ इंडिया टीम


अमनजोत कौर की तबीयत की बात करें तो एहतियात के तौर पर मैच से बाहर रखा गया है. भारतीय कप्‍तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि  मजबूरन एक बदलाव करना पड़ा. अमनजोत नहीं खेल रही हैं. वह बीमार हैं.उनकी जगह रेणुका ठाकुर खेल रही हैं. 

पाकिस्‍तान के खिलाफ क्‍या है टीम इंडिया की प्‍लेइंग इलेवन? 

प्रतिका रावल, स्मृति मांधना, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, रेणुका सिंह ठाकुर, क्रांति गौड़, श्री चरणी. 

पाकिस्तान महिला टीम की Playing XI :- मुनीबा अली, सदफ शमास, सिदरा अमीन, रमीन शमीम, आलिया रियाज, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), फातिमा सना (कप्तान), नतालिया परवेज, डायना बेग, नाशरा संधू, सादिया इकबाल. 

वर्ल्‍ड कप 2025 में अमनजोत कौर का प्रदर्शन? 

अमनजोत ने श्रीलंका के खिलाफ 56 गेंदों में 57 रन बनाए थे, जिसमें पांच चौके और एक छक्‍का लगाया था. इसके अलावा उन्‍होंने छह ओवर में 37 रन देकर विशमी गुणरत्ने का एक बड़ा विकेट भी लिया था.

भारत ने वर्ल्‍ड कप 2025 में अपना ओपनिंग मैच कितने रन से जीता था?

भारत ने श्रीलंका के खिलाफ अपना ओपनिंग मैच 59 रन से जीता था.271 रन के लक्ष्‍य के जवाब में श्रीलंका की टीम 211 रन पर ही सिमट गई थी. 

भारत ने पाकिस्‍तान के खिलाफ इतिहास में कितने वनडे मैच जीते? 

भारत  और पाकिस्‍तान के बीच इससे पहले कुल 11 वनडे मैच खेले गए हैं, जिसमें भारत का पलड़ा भारी है. भारत ने सभी 11 मैच जीते.

 

सूर्या के बाद अब हरमनप्रीत कौर ने नहीं मिलाया पाकिस्‍तानी कप्‍तान से हाथ

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share