आईसीसी महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारत और साउथ अफ्रीका की टक्कर है. नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में यह मैच खेला जाना है. भारत और साउथ अफ्रीका दोनों पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में आमने-सामने हैं. वैसे यह टीम इंडिया का तीसरा खिताबी मुकाबला है तो साउथ अफ्रीका का पहला. दोनों टीमों ने सेमीफाइनल में धमाकेदार खेल दिखाते हुए अपने से मजबूत टीमों को धूल चटाई. भारत ने सात बार की वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को हराया तो साउथ अफ्रीका ने इंग्लैंड को पीटा. अब खिताबी मुकाबले से पहले जान लेते हैं कि दोनों का हेड टू हेड रिकॉर्ड क्या है और वर्ल्ड कप में जब दोनों की टक्कर हुई है तो कौन भारी पड़ा है.
ADVERTISEMENT
IND vs SA: टीम इंडिया महिला वर्ल्ड कप जीती तो ICC से कितना पैसा मिलेगा?
भारत और साउथ अफ्रीका की महिला टीमों के बीच वनडे क्रिकेट में अभी तक 34 मैच खेले गए हैं. इनमें भारत का दबदबा है. उसने 20 बार जीत हासिल की है तो साउथ अफ्रीका को 13 बार सफलता मिली. एक मैच ऐसा रहा है जिसका नतीजा नहीं निकला. दोनों के बीच पिछला मैच वर्ल्ड कप 2025 में ही लीग स्टेज पर खेला गया था. इसमें लॉरा वूलवार्ट की कप्तानी वाली टीम ने जीत हासिल की थी.
भारत-साउथ अफ्रीका का वर्ल्ड कप में कैसा है हेड टू हेड रिकॉर्ड
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच महिला वर्ल्ड कप में अभी तक छह मैच खेले गए हैं. इनमें दोनों टीमें बराबर हैं. तीन में भारत जीता है तो इतनी ही जीत साउथ अफ्रीका को मिली है. वैसे इन दोनों टीमों के बीच पिछले दो वर्ल्ड कप में दो मैच हुए हैं उनमें साउथ अफ्रीका विजेता बना है. उसने 2022 में टीम इंडिया को तीन विकेट से हराया था तो हालिया वर्ल्ड कप के लीग स्टेज में ऐसा ही नतीजा रहा था. इस लिहाज से साउथ अफ्रीकी टीम का पलड़ा भारी है.
महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत से आगे थी साउथ अफ्रीकी टीम
महिला वर्ल्ड कप 2025 में साउथ अफ्रीका ने लीग स्टेज में सात में से पांच मैच जीते थे. वहीं टीम इंडिया को सात में से तीन ही मुकाबलों में सफलता का स्वाद चखने को मिला था. फॉर्म के लिहाज से भी साउथ अफ्रीकी टीम ही आगे लग रही है.
इस पेसर को नहीं खिलाने पर भड़के अश्विन, बोले- वही बाहर क्यों रह जाता है
ADVERTISEMENT










