भारत और पाकिस्तान के बीच आईसीसी महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में विवाद हो गया. 5 अक्टूबर को कोलंबो में खेले गए मैच में पाकिस्तानी ओपनर मुनीबा अली को रन आउट दिया गया. इससे पाकिस्तानी टीम नाराज हो गई और अंपायर से भी बहस हुई. काफी देर तक मुनीबा अली मैदान में ही रुकी रही. इस दौरान पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने चौथे अंपायर से बहस की. हालांकि बाद में मुनीबा अली को जाना पड़ा. वह 12 गेंद में दो रन बनाए.
ADVERTISEMENT
IND W vs PAK W: बरसाती कीड़ों की वजह से रोका गया मैच, किया गया पेस्ट कंट्रोल
मुनीबा पाकिस्तानी बैटिंग के दौरान चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर आउट दी गई. यह ओवर क्रांति गोड ने फेंका. आखिरी गेंद पर मुनीबा के खिलाफ एलबीडब्ल्यू की अपील हुई. लेकिन अंपायर ने मना किया. भारत ने इस पर रिव्यू नहीं लिया. इस बीच मुनीबा क्रीज से बाहर निकल आई थी और दीप्ति शर्मा ने स्लिप एरिया से सटीक थ्रो लगाते हुए स्टंप्स बिखेर दिए. भारतीय टीम ने रनआउट की भी अपील की.
मुनीबा अली पहले नॉट आउट फिर आउट
मुनीबा के खिलाफ रन आउट की अपील पर रिप्ले में सामने आया कि उन्होंने पहले बल्ला क्रीज में रख दिया था लेकिन जब गेंद स्टंप्स से टकराई तब उनका बल्ला हवा में था. थर्ड अंपायर ने पहले आधा रिप्ले देखने के बाद मुनीबा को नॉट आउट दिया लेकिन पूरा रिप्ले देखने के बाद फैसला बदला और पाकिस्तानी बल्लेबाज को आउट करार दिया. इस पर भारतीय टीम खुशी से झूम उठी. लेकिन पाकिस्तानी टीम में कंफ्यूजन दिखी.
फातिमा सना की अंपायर से बहस
मुनीबा ने बाहर जाने से पहले मैदानी अंपायर से बात की. इसके बाद वह बाउंड्री लाइन के करीब जाकर खड़ी हो गई. इस दौरान फातिमा सना ने चौथे अंपायर से बहस की. वह उनसे किसी बात को लेकर समझा रही थी लेकिन अंपायर ने बताया कि मुनीबा को आउट क्यों दिया गया. इसके बाद मामला शांत हुआ लेकिन पाकिस्तानी टीम सहमत नहीं थी.
क्या मुनीबा अली रन आउट थी
-प्लेइंग कंडीशंस से जुड़े नियम 30 के अनुसार, अगर कोई बल्लेबाज अपने क्रीज से बाहर है और उसका बल्ला भी क्रीज में नहीं है तब वह आउट है.
-कोई बल्लेबाज अगर अपनी क्रीज की तरफ दौड़ रहा है या डाइव लगा रहा है तब अगर वह या उसका बल्ला क्रीज में है तब वह आउट नहीं होगा.
इन नियमों के अनुसार मुनीबा न तो अपनी क्रीज की तरफ भाग रही थी और न ही डाइव लगा रही थी. इस लिहाज से उन्हें आउट दिया गया.
IND A vs AUS A: अर्शदीप-हर्षित ने टीम इंडिया सेलेक्शन के एक दिन बाद ही धूम मचाई
ADVERTISEMENT