भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड चैंपियन बन चुकी है. जीत की खुशी में अब पीएम मोदी नई दिल्ली में एक स्पेशल कार्यक्रम में सभी खिलाड़ियों से मुलाकात करेंगे. स्पोर्ट्स तक को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी दिल्ली में बुधवार यानी की 5 नवंबर को पीएम मोदी से मुलाकात करेगी.
ADVERTISEMENT
'अगला वर्ल्ड कप खेलोगी या नहीं, मगर हम...',फूट-फूटकर रोईं झूलन गोस्वामी
फाइनल में दी साउथ अफ्रीका को मात
भारत ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को मात दी. दोनों टीमों के बीच ये मुकाबला 2 नवंबर को नवी मुंबई में खेला गया. जीत के तुरंत बाद ही पीएम मोदी ने एक्स पर अपनी खुशी जाहिर की और टीम इंडिया को बधाई दी.
पीएम मोदी ने एक्स पर दी बधाई
पीएम मोदी ने एक्स पर कहा कि, टीम इंडिया ने आईसीसी वीमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार जीत हासिल की. फाइनल में उनका प्रदर्शन उनकी स्किल और आत्मविश्वास का नतीजा है. खिलाड़ियों ने दिखाया कि टीमवर्क क्या होता है. सभी को ढेर सारी बधाई.
भारतीय टीम का सूखा खत्म
बता दें कि आखिरकार भारतीय टीम ने आईसीसी खिताब का सूखा खत्म कर दिया है. हरमनप्रीत कौर एंड कंपनी ने वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हरा दिया. इस जीत में सबसे अहम योगदान शेफाली वर्मा का रहा जिन्होंने 87 रन ठोके और दो अहम विकेट लिए.
मांधना और हरमन ने की थी शेफाली की पैरवी
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, हरमनप्रीत और भारत की उपकप्तान स्मृति मांधना ने उनकी पैरवी की. लेकिन सेलेक्शन में शामिल बाकी लोग उनके नाम पर सहमत नहीं हुए. उनका मानना था कि शेफाली को अभी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते हुए वनडे टीम में वापसी के लिए इंतजार करना होगा. इसी वजह से शेफाली का सेलेक्शन नहीं हो पाया. हालांकि कुछ महीनों बाद उनकी भारतीय टी20 टीम में वापसी हो गई. वे इंग्लैंड दौरे के लिए चुनी गई.
1983 से 2025 तक, भारत ने अभी तक कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती, यहां देखिए पूरी लिस्ट
ADVERTISEMENT










