India’s Trophy Record: 1983 से 2025 तक, भारत ने अभी तक कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती, यहां देखिए पूरी लिस्ट

India’s Trophy Record: 1983 से 2025 तक, भारत ने अभी तक कितनी आईसीसी ट्रॉफी जीती, यहां देखिए पूरी लिस्ट
women world cup 2025

Story Highlights:

भारत ने सबसे पहले 1983 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी.

भारत के पास अभी कुल 15 आईसीसी ट्रॉफी है.

भारत ने पहली बार महिलाओं में सीनियर लेवल पर आईसीसी खिताब जीता.

India’s ICC Trophy Winners Full List: भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीत लिया. साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से मात देकर टीम इंडिया पहली बार विजेता बनी. भारत को इससे पहले महिला कैटेगरी में सीनियर लेवल पर कभी खिताब जीतने में सफलता नहीं मिली थी. ताजा सफलता ने यह सूखा खत्म कर दिया. भारत की पुरुष टीमों ने काफी आईसीसी ट्रॉफी जीती है अब महिलाएं भी जीत रही हैं. ऐसे में जान लेते हैं कि भारत के पास जूनियर और सीनियर लेवल पर कितनी आईसीसी ट्रॉफी हैं.

भारत ने अभी तक जूनियर और सीनियर लेवल पर कुल 15 आईसीसी ट्रॉफी जीती हैं. इनमें से आठ ट्रॉफी सीनियर लेवल पर आई हैं और इसमें एक महिला कैटेगरी में है. भारत ने सीनियर लेवल पर आठ में से तीन वनडे वर्ल्ड कप, दो टी20 वर्ल्ड कप और तीन चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की है. वहीं जूनियर लेवल पर भारत के नाम सात ट्रॉफी हैं जिनमें से पांच लड़कों और दो लड़कियों ने जीती है.

भारत ने कौन-कौन सी आईसीसी ट्रॉफी जीती है 

आईसीसी ट्रॉफी साल कप्तान कैटेगरी फाइनल में किसे हराया
वर्ल्ड कप 1983 कपिल देव पुरुष वेस्ट इंडीज
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2000 मोहम्मद कैफ पुरुष श्रीलंका
चैंपियंस ट्रॉफी 2002 सौरव गांगुली पुरुष श्रीलंका (बारिश से मैच धुला)
टी20 वर्ल्ड कप 2007 महेंद्र सिंह धोनी पुरुष पाकिस्तान
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2008 विराट कोहली पुरुष साउथ अफ्रीका
वर्ल्ड कप 2011 महेंद्र सिंह धोनी पुरुष श्रीलंका
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2012 उन्मुक्त चंद पुरुष ऑस्ट्रेलिया
चैंपियंस ट्रॉफी 2013 महेंद्र सिंह धोनी पुरुष इंग्लैंड
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2018 पृथ्वी शॉ पुरुष ऑस्ट्रेलिया
अंडर 19 वर्ल्ड कप 2022 यश धुल पुरुष इंग्लैंड
अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2023 शेफाली वर्मा महिला इंग्लैंड
टी20 वर्ल्ड कप 2024 रोहित शर्मा पुरुष साउथ अफ्रीका
अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप 2025 निकी प्रसाद महिला साउथ अफ्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 रोहित शर्मा पुरुष न्यूजीलैंड
वर्ल्ड कप 2025 हरमनप्रीत कौर महिला साउथ अफ्रीका

भारत ने कितने आईसीसी फाइनल गंवाए हैं

भारत को सीनियर लेवल पर चार बार वनडे वर्ल्ड कप फाइनल (दो पुरुष, दो महिला) में हार मिली है. दो बार चैंपियंस ट्रॉफी/आईसीसी नॉकआउट ट्रॉफी, दो बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, दो बार टी20 वर्ल्ड कप फाइनल (एक पुरुष, एक महिला) में हार मिली है. वहीं जूनियर लेवल पर चार बार फाइनल में हार मिली. ये चारों हार पुरुष टीम को अंडर 19 वर्ल्ड कप फाइनल में नसीब हुई.

'जीतकर आऊंगी, हार नहीं मानूंगी', जेमिमा ने बताया कैसे जीता महिला वर्ल्ड कप फाइनल