'308 रन ठोकने वाली' प्रतिका रावल वर्ल्ड कप से बाहर? कप्तान हरमनप्रीत कौर ने चोट पर दी बड़ी अपडेट

टीम इंडिया की ओपनर प्रतिका रावल की चोट को लेकर कप्तान हरमनप्रीत ने कहा कि, मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और हमें पूरी उम्मीद है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगी.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

चोट के बाद मैदान से बाहर जाती प्रतिका रावल

Story Highlights:

प्रतिका रावल चोटिल हो गई हैं

फील्डिंग के दौरान उन्हें चोट लगी

टीम इंडिया की ओपनर प्रतिका रावल को बांग्लादेश के खिलाफ वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के मुकाबले में चोट लग गई. ये मुकाबला नवी मुंबई में खेला जा रहा था जब फील्डिंग के दौरान वो चोटिल हो गईं. फील्डिंग के दौरान उनका मैदान पर उनका पैर ट्विस्ट हो गया जिसके चलते उन्हें बाहर जाना पड़ा. प्रतिका हाल ही में 1000 रन बनाने वाली संयुक्त रूप से सबसे तेज महिला वनडे बैटर बनी हैं. 

विराट कोहली और रोहित शर्मा को BBL में लाने की तैयारी? जानें CA ने क्या कहा

कैसे लगी चोट?

बता दें कि ये मामला 21वें ओवर में हुआ जब बारिश के चलते दोनों टीमों के बीच मैच को 27 ओवर प्रति साइड कर दिया गया था. प्रतिका इस दौरान मिड विकेट पर फील्डिंग कर रहीं थीं और तभी शर्मिन अख्तर ने लेग साइड पर स्वीप खेला. प्रतिका गेंद को रोकने के लिए दौड़ीं लेकिन तभी उनका पैर अचानक मैदान में फंस गया और पूरी तरह मुड़ गया. इसके बाद वो उठ नहीं पाईं, लेकिन तभी साथी खिलाड़ियों की मदद से उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. इस दौरान मैदान पर सपोर्ट स्टाफ भी उनकी मदद के लिए आ गया था. 

क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी प्रतिका रावल की चोट पर जानकारी दी और कहा कि, मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है. उम्मीद की जा रही है कि वो जल्द से जल्द ठीक हो जाएंगे. हरमन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान ये बातें कहीं.

बीसीसीआई की अपडेट

बता दें कि अब इस मामले पर बीसीसीआई ने अपडेट दिया गया. बीसीसीआई ने कहा कि प्रतिका को फील्डिंग के दौरान चोट लगी जिसके बाद उन्हें मैदान छोड़कर जाना पड़ा. ये सबकुछ बांग्लादेश के खिलाफ पहली पारी में हुआ. ऐसे में बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी जांच कर रही है और हम जल्द ही इसके बारे में अपडेट शेयर करेंगे. 

टूर्नामेंट में बना चुकी हैं 308 रन

बता दें कि प्रतिका रावल ने टूर्नामेंट में अब तक 308 रन ठोक दिए हैं. वो फिलहाल सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बैटर्स में दूसरे पायदान पर हैं. उन्होंने 6 पारी में 51.33 की औसत के साथ इतने रन ठोके हैं. इसमें उनका बेस्ट स्कोर 122 का है.

एशेज की शुरुआत से पहले ऑस्ट्रेलियाई खेमे में हड़कंप, स्टार खिलाड़ी हुआ बाहर

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share