ऋचा घोष के लिए वर्ल्ड कप 2025 का अभियान शानदार रहा. बीते दिनों भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर पहली बार वर्ल्ड कप जीता. भारत की इस जीत में घोष का बहुत हाथ रहा. उन्होंने टूटी अंगुली के साथ भारत को वर्ल्ड चैंपियन बनाया. उनके कोच ने इसका खुलासा किया. उन्होंने 133.52 की स्ट्राइक रेट से आठ पारियों में 235 रन बनाए, जो किसी भी भारतीय महिला द्वारा एक विश्व कप में सबसे अधिक छक्के (12) लगाने का रिकॉर्ड है.
ADVERTISEMENT
Women's World Cup: राधा यादव के पिता के जश्न ने जीता पूरी दुनिया का दिल
वह डेथ ओवरों (41-50) में 165.17 की औसत से 185 रन बनाकर टॉप स्कोरर भी बनीं और साउथ अफ्रीका के खिलाफ 77 गेंदों पर उनकी 94 रन की पारी महिला वनडे में नंबर 8 बल्लेबाज द्वारा बनाया गया सर्वोच्च स्कोर था. उन्होंने किसी भी अन्य भारतीय महिला की तुलना में सबसे तेजी से 1000 वनडे रन पूरे किए और वह भी अपने बाएं हाथ की मिडिल फिंगर में हेयरलाइन फ्रैक्चर के साथ नॉकआउट मैच खेलते हुए उन्होंने उपलब्धि हासिल की.
हेयरलाइन फ्रैक्चर
ऋचा घोष के कोच साहिब शंकर पॉल ने स्पोर्टस्टार को बताया कि सेमीफ़ाइनल से पहले उनके बाएं हाथ की मिडिल अंगुली में हेयरलाइन फ्रैक्चर था. फिर भी उन्होंने बल्लेबाजी की. उन्होंने उस दर्द को सहन किया. मैंने उनसे कहा था कि चाहे वह कहीं भी बल्लेबाजी करें, उन्हें अपने हर शॉट पर भरोसा रखना होगा और उन्होंने ऐसा करना जारी रखा.
लीग स्टेज के एक मैच से बाहर
ऋचा चोट की वजह से बांग्लादेश के खिलाफ लीग स्टेज मैच नहीं खेल पाई थी और उनकी जगह उमा छेत्री को प्लेइंग इलेवन में मौका मिला था. जिन्होंने अपना वनडे डेब्यू किया. इसके बाद घोष ने नॉकआउट मैचों में टीम में वापसी की और विकेट के पीछे अपनी जिम्मेदारी निभाई.फाइनल की बात करें तो भारत ने पहले बैटिंग करते हुए सात विकेट पर 298 रन बनाए थे. 299 रन के जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 45.3 में 246 रन पर ढेर हो गई.
वर्ल्ड चैंपियन कोच अमोल मजूमदार का अनोखे अंदाज में स्वागत, Video
ADVERTISEMENT










