शेफाली वर्मा ने महिला वर्ल्ड कप 2025 जीतने के बाद जाहिर किया दिल का दर्द, कहा- पिछला एक साल मेरे लिए...

शेफाली वर्मा महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में प्लेयर ऑफ दी मैच थी. उन्होंने 87 रन की शानदार पारी खेलने के साथ ही दो विकेट भी चटकाए. इससे भारत ने पहली बार महिला वर्ल्ड कप जीता.

Profile

SportsTak

अपडेट:

who is shafali verma who led indian womens cricket team to victory in world cup final

शेफाली वर्मा (Photo: AFP/Getty Images)

Story Highlights:

शेफाली वर्मा को खराब प्रदर्शन के चलते 2024 में टीम इंडिया से बाहर किया गया था.

शेफाली वर्मा को प्रतिका रावल के बाहर होने पर भारतीय टीम में लिया गया था.

शेफाली वर्मा ने बताया कि भारतीय टीम में महिला वर्ल्ड कप 2025 के दौरान वापस आने से पहले का एक साल उनके लिए काफी बुरा रहा. इस खिलाड़ी को साल 2024 में भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. लेकिन लगातार घरेलू क्रिकेट में कमाल करते हुए शेफाली वर्मा को वर्ल्ड कप के दौरान उस समय वापसी का मौका मिला जब प्रतिका रावल चोटिल होकर बाहर हुई. हरियाणा से आने वाली इस युवा खिलाड़ी ने तब फाइनल में 87 रन की शानदार पारी खेली और 36 रन देकर दो विकेट लेते हुए भारत को पहली बार विजेता बनने में अहम भूमिका निभाई.

धाकड़ भारतीय खिलाड़ी चोट के चलते 4 महीने के लिए बाहर! 2 महीने से बरसा रहा था रन

शेफाली ने रोहतक में अभिनंदन समारोह के बाद पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'पिछला एक साल मेरे लिए बहुत मुश्किल था. मैंने काफी संघर्षों का सामना किया लेकिन मैंने बहुत मेहनत की और भगवान ने मेरी कोशिशों का इनाम दिया.' शेफाली ने कहा कि फाइनल में शतक नहीं बना पाने का उन्हें मलाल नहीं है. भारत के लिए वर्ल्ड कप जीतने उनके लिए सबसे अहम था.

शेफाली वर्मा ने बताया फाइनल से पहले थी नर्वस

 

शेफाली को महिला वर्ल्ड कप 2025 में आखिरी दो मैच में खेलने का मौका मिला. प्रतिका टीम इंडिया के आखिरी लीग मैच के दौरान चोटिल हो गई. तब शेफाली को बुलाया गया. उन्हें सीधे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सामने खेलने का मौका दिया गया. शेफाली ने कहा, 'जब मैं सेमीफाइनल से पहले भारतीय टीम का हिस्सा बनी तो मैंने सोच रखा था कि वर्ल्ड कप जीत में योगदान देना है. फाइनल हमेशा से बड़ा मंच होता है. शुरू में मैं थोड़ा नर्वस थी लेकिन मैंने खुद को संभाला, अपनी रणनीति पर ध्यान दिया और इसे पूरा किया. इससे मुझे ऑलराउंड प्रदर्शन करने में मदद मिली.'

शेफाली वर्मा ने लड़कियों को दिया यह मैसेज

 

शेफाली का महिला वर्ल्ड कप जीतने के बाद रोहतक में घर पहुंचने पर जोरदार स्वागत हुआ. इस दौरान इस खिलाड़ी ने लड़कियों को संदेश दिया कि वह खुद पर विश्वास करें और कड़ी मेहनत करती रहें. शेफाली ने कहा, 'उन्हें कड़ी मेहनत करते रहना चाहिए फिर कोई भी विधा क्यों न हो. खुद पर भरोसा रखिए और नतीजे आ जाएंगे.'

IPL 2026: सैमसन दे दो और जडेजा-करन ले लो, राजस्थान-चेन्नई डील में आया नया मोड़

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share