1983 वर्ल्ड कप जीत से क्यों अलग है महिलाओं की ट्रॉफी? सुनील गावस्कर बोले - उस समय मेंस टीम...

रमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया की वर्ल्ड कप जीत को लेकर सुनील गावस्कर ने कहा कि ये 1983 वर्ल्ड कप जीत से पूरी तरह अलग है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

icha Ghosh of India is congratulated by team mate Harmanpreet Kaur after taking the catch to dismiss Marizanne Kapp of South Africa

हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

महिला टीम इंडिया ने जीत से रचा इतिहास

सुनील गावस्कर ने वर्ल्ड कप जीत पर कही बड़ी बात

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली महिला टीम इंडिया ने पहली बार वर्ल्ड कप ट्रॉफी को हासिल किया. 52 साल के सूखे को महिला टीम इंडिया ने समाप्त करते हुए फाइनल में साउथ अफ्रीका को 52 रन से हराया. अब चारों तरफ जहां महिला टीम इंडिया की जमकर सराहना हो रही है तो सुनील गावस्कर ने बताया कि क्यों महिला टीम इंडिया की जीत भारत के पहले 1983 वर्ल्ड कप से अलग है.

सुनील गावस्कर ने क्या कहा ?

भारत के पूर्व दिग्गज सुनील गावस्कर ने महिला टीम इंडिया की जीत को 1983 से अलग बताते हुए स्पोर्ट्सस्टार से बातचीत में कहा,

कई लोग इस जीत की तुलना 1983 वर्ल्ड कप से कर रहे हैं. एक बात मैं कहना चाहूंगा कि हमारी मेंस टीम उस वर्ल्ड कप जीत से पहले कभी भी वर्ल्ड कप के नॉकआउट मैच नहीं खेली थी. वो ग्रुप स्टेज से आगे नहीं जा सकी थी. इसलिए वो सब उनके लिए एक नया था और महिलाओं के रिकॉर्ड से बेहतर था. क्योंकि इस शानदार जीत से पहले वे दो बार फाइनल में पहुंच चुकी थीं.

सुनील गावस्कर ने आगे कहा,

साल 1983 की जीत ने हमारे देश के लोगों को इस खेल के प्रति प्रेरित किया. उन्होंने अपने बच्चों को इस खेल को आजमाने में सहयोग किया. आईपीएल इसे अलग लेवल पर ले जा चुका है. यही कारण है कि हमारी मेंस टीम में सिर्फ मेट्रो सिटी नहीं बल्कि पूरे देश के खिलाड़ी शामिल हैं.

महिला टीम इंडिया ने रचा इतिहास

वहीं महिला वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल की बात करें तो टीम इंडिया ने पहले खेलते हुए 298 रन बनाए थे. इसके जवाब मे साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन ही बना सकी और वह पहली बार फाइनल खेलने उतरी तो खिताब नहीं जीत सकी. जबकि साल 2017 के फाइनल में हार झेलनी वाली हरमनप्रीत कौर ने इस बार फिनिश लाइन क्रॉस की और वर्ल्ड चैंपियन बनीं. इस ट्रॉफी से अब तमाम महिला खिलाड़ी आगे आएंगी और भविष्य में महिला टीम इंडिया में खेलती नजर आएंगी.

ये भी पढ़ें :- 

'वह टीम में जूनियर क्रिकेटर्स को बहुत पीटती हैं', बांग्‍लादेशी कप्‍तान पर आरोप

ऋचा घोष ने टूटी अंगुली के साथ भारत को बनाया वर्ल्‍ड चैंपियन! कोच का खुलासा

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share