Women's World Cup 2025: सात मैचों में 308 रन बनाने वाली प्रतिका रावल नहीं, बल्कि इन दो भारतीयों को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए किया गया नॉमिनेट

प्रतिका रावल ने वर्ल्‍ड कप 2025 में सात मैचों की छह पारियों में 77.77 की स्‍ट्राइक रेट और 51.3 की औसत से 308 रन बनाए.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

स्‍मृति मांधना और प्रतिका रावल

Story Highlights:

प्रतिका रावल वर्ल्‍ड कप 2025 में दूसरी सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं.

रावल चोट की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं.

चोट की वजह से वीमेंस वर्ल्‍ड कप 2025 से बाहर हुई स्टार भारतीय ओपनर प्रतीका रावल को मौजूदा टूर्नामेंट में प्लेयर ऑफ़ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट नौ खिलाड़ियों की लिस्‍ट में शामिल नहीं किया गया. इस लिस्‍ट में दो भारतीय शामिल हैं, लेकिन आठ टीमों के इस टूर्नामेंट में दूसरी सबसे ज्‍यादा रन (308) बनाने वाली रावल को सूची में जगह नहीं मिली. ऑस्ट्रेलिया की चार, भारत और साउथ अफ्रीका के दो-दो और इंग्लैंड की एक खिलाड़ी को प्‍लेयर ऑफ  द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया है.

IND vs AUS:टीम इंडिया कैनबरा में ऑस्ट्रेलिया से नहीं हारी, T20I में भारत हावी

किन प्‍लेयर्स को किया गया नॉमिनेट? 

वर्ल्‍ड कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन (365) बनाने वाली स्मृति मांधना और ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा (133 रन और 15 विकेट) प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट के लिए नॉमिनेट होने वाली भारतीय खिलाड़ी हैं, जबकि पूर्व कप्तान हीथर नाइट इंग्लैंड के इकलौती खिलाड़ी हैं. नाइट ने चार बार की चैंपियन टीम के लिए मौजूदा टूर्नामेंट के सभी सात मैच खेले हैं और कुल 288 रन बनाए हैं. मांधना और रावल के बाद टूर्नामेंट में सबसे ज्‍यादा रन (301) बनाने वाली तीसरी बल्‍लेबाज साउथ अफ्रीका की कप्तान लॉरा वोल्वार्ड्ट और ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क (179 रन और 7 विकेट) साउथ अफ्रीका की तरफ से अवॉर्ड की रेस में शामिल हैं. 

ऑस्‍ट्रेलिया की कौनसी चार खिलाड़ी अवॉर्ड की रेस में हैं?

अवॉर्ड  की रेस में शामिल चार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी कप्तान एलिसा हीली, ऑलराउंडर एश्ले गार्डनर, एनाबेल सदरलैंड और स्पिनर अलाना किंग शामिल हैं. हीली टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया की ओर से सबसे ज़्यादा 294 रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं, जबकि गार्डनर ने छठे नंबर की बल्लेबाज के तौर पर दो शतकों की मदद से 265 रन बनाने के अलावा सात विकेट भी लिए हैं. सदरलैंड टूर्नामेंट में संयुक्त रूप से सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज (15 विकेट) हैं और किंग ने अब तक 13 बल्लेबाज़ों को आउट किया है.

प्रतिका रावल ने वर्ल्‍ड कप 2025 में कितने रन बनाए?


प्रतिका रावल ने इस टूर्नामेंट में छह पारियों में एक शतक और एक अर्धशतक समेत 308 रन बनाए.

किन दो भारतीय प्‍लेयर्स को प्‍लेयर ऑफ द  टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया? 


स्‍मृति मांधना और दीप्ति शर्मा को वर्ल्‍ड कप 2025 के प्‍लेयर ऑफ द टूर्नामेंट अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट किया गया.

स्‍मृति मांधना ने वर्ल्‍ड कप 2025 में कितने रन बनाए? 


मांधना वर्ल्‍ड कप 2025 में सबसे ज्‍यादा रन बनाने वाली बल्‍लेबाज हैं. उन्‍होंने सात मैचों में 102.52    की औसत  और 60.83 की एवरेज से 365 रन बनाए. 

दीप्ति शर्मा का वर्ल्‍ड कप 2025 में प्रदर्शन कैसा रहा?

ऑलराउंडर दीप्ति शर्मा ने सात मैचों की पांच पारियों में 133 रन बनाए. साथ ही 15 विकेट भी लिए.
 

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share