Women's World Cup: भारतीय महिला टीम भी पाकिस्तानी खिलाड़ियों से नहीं मिलाएगी हाथ? क्या है ICC प्रोटोकॉल, BCCI से कैसा मैसेज मिला

Women's World Cup 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच 5 अक्टूबर को मुकाबला कोलंबो में होना है. यह मैच एशिया कप 2025 फाइनल के ठीक सात दिन बाद है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

भारत के हेड कोच अमोल मजूमदार और कप्तान हरमनप्रीत कौर

Story Highlights:

भारत और पाकिस्तान महिला टीम ने आपस में आखिरी बार 2022 में वनडे खेला था.

हरमनप्रीत कौन ने पाकिस्तान मैच के बारे में कहा था कि उनका ध्यान सिर्फ खेलने पर है.

आईसीसी प्रोटोकॉल वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में हाथ मिलाना जरूरी करते हैं.

एशिया कप 2025 के बाद अब भारत और पाकिस्तान की क्रिकेट टीमें महिला वर्ल्ड कप 2025 में टकराने जा रही है. 30 सितंबर से शुरू हो रहे टूर्नामेंट में भारत-पाकिस्तान का मैच 5 अक्टूबर को कोलंबो में है. यह मैच पुरुष एशिया कप 2025 के ठीक सात दिन बाद होना है. एशिया कप में भारत ने न तो पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाए और न ही पीसीबी चीफ मोहसिन नकवी से ट्रॉफी ली थी.

Exclusive: सूर्यकुमार यादव ने एशिया कप में पाकिस्तानी टीम की नापाक हरकतों की बखिया उधेड़ी, कहा- खिलाड़ियों ने जो मुझे बताया...

ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या आईसीसी इवेंट में भी भारतीय खिलाड़ी पाकिस्तानी का बायकॉट जारी रखेंगे और उनसे हाथ नहीं मिलाएंगे? वर्ल्ड कप जैसे इवेंट में हाथ मिलाने को लेकर आईसीसी प्रोटोकॉल क्या है? क्या बीसीसीआई की तरफ से हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को कोई मैसेज दिया गया है?

भारत-पाकिस्तान की महिला टीमों की वर्ल्ड कप 2025 में कहां होगी टक्कर?

 

हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली भारतीय टीम और फातिमा सना के नेतृत्व में पाकिस्तानी टीम 5 अक्टूबर को कोलंबो में भिड़ेंगे. पाकिस्तानी टीम इस इवेंट में अपने सभी मुकाबले कोलंबो में ही खेलेगी. दोनों देशों के आपसी रिश्तों के चलते अब दोनों एक दूसरे के यहां क्रिकेट नहीं खेलते हैं.

दोनों पड़ोसी टीम का मुकाबला राउंड रोबिन आधार पर होने वाले मैचों के तहत है. भारत-पाकिस्तान की महिला क्रिकेट टीमें 2022 के बाद पहली बार वनडे में एकदूसरे का सामना करेंगी. आखिरी बार दोनों की टक्कर वर्ल्ड कप में ही हुई थी.

महिला वर्ल्ड कप 2025 में पाकिस्तान से हाथ मिलाएगी टीम इंडिया?

 

अभी इस बारे में कोई स्पष्टता नहीं है कि भारतीय महिला टीम वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान से हाथ मिलाएगी. इस बारे में बीसीसीआई व कप्तान हरमनप्रीत की तरफ से कोई बयान नहीं आया.

वर्ल्ड कप में हाथ मिलाने को लेकर क्या है आईसीसी प्रोटोकॉल?

 

आईसीसी के इवेंट में उसके प्रोटोकॉल होते हैं. इसके तहत खेलने वाली दोनों टीमों की कप्तान को टॉस के समय हाथ मिलाना होता है. मैच समाप्त होने पर खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ हाथ मिलाते हैं. हालांकि ऐसा नहीं करने पर सजा का क्या प्रावधान है इस पर जानकारी स्पष्ट नहीं है.

ICC इवेंट में कभी हाथ नहीं मिलाने की घटना हुई है?

 

2023 पुरुष वर्ल्ड कप में श्रीलंकाई टीम ने एंजेलो मैथ्यूज को टाइम्ड आउट करने के विरोधस्वरूप बांग्लादेश से मैच के बाद हाथ नहीं मिलाए थे. हालांकि सपोर्ट स्टाफ के साथ श्रीलंकाई टीम ने हैंडशेक किया था. इससे पहले टॉस के समय श्रीलंका-बांग्लादेश के कप्तानों ने हाथ मिलाए थे.

बीसीसीआई से भारतीय महिला टीम को हाथ न मिलाने का कोई मैसेज मिला है?

 

दी इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में कहा गया है कि हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम को कोई निर्देश नहीं दिया गया है. इस बारे में स्पष्टता मैच के करीब आने पर ही मिल पाएगी. एक अधिकारी के हवाले से रिपोर्ट में लिखा है, यह आईसीसी इवेंट है. इसलिए वहां पर प्रोटोकॉल होंगे जिसका टीम को ध्यान रखना होगा.

हरमनप्रीत कौर ने पाकिस्तान के साथ मैच के बारे में क्या कहा था?

 

हरमनप्रीत कौर से वर्ल्ड कप से पहले कप्तानों की प्रेस मीट के दौरान पाकिस्तान मैच को लेकर सवाल हुआ था. इसमें उन्होंने ज्यादा तवज्जो नहीं दी. उन्होंने कहा था, 'हम केवल मैदान पर जाकर क्रिकेट खेलने पर ही काबू कर सकते हैं और बाकी चीजों के बारे में नहीं सोच रहे. बाकी चीजों पर मेरा जीरो नियंत्रण है और मैं उन चीजों पर ध्यान भी नहीं देती. हम लोग ड्रेसिंग रूम में भी इन बातों पर चर्चा नहीं करते. हम यहां केवल क्रिकेट खेलने आए हैं.'

महिला क्रिकेट में कैसा है भारत-पाकिस्तान रिकॉर्ड?

 

भारत और पाकिस्तान के बीच महिला क्रिकेट में अभी तक 11 वनडे और 16 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले गए हैं. इसमें भारत का दबदबा रहा है. टीम इंडिया ने महिला क्रिकेट में पाकिस्तान के सामने केवल तीन टी20 गंवाए हैं. अभी तक कभी वनडे मैच नहीं हारा है.

India W vs Sri Lanka W, Women World Cup: भारत-श्रीलंका का कैसा है Head to Head रिकॉर्ड, दोनों टीम में किसने बनाए सर्वाधिक रन, किसे मिले सबसे ज्यादा विकेट

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share