India vs South africa: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 9 अक्टूबर को वीमेंस वर्ल्ड कप का 10वां मैच खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दोनों मैच जीत लिए. अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ उसकी नजर जीत की हैट्रिक लगाने पर है. इस मैच से पहले मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज जेमिमा रॉड्रिग्स ने बुधवार को वर्ल्ड कप खेल रही बाकी टीमों को ललकारा.
ADVERTISEMENT
'रवींद्र जडेजा हैं नंबर 1 ऑलराउंडर,' पूर्व भारतीय क्रिकेटर का बड़ा बयान
उन्होंने कहा कि विरोधी टीमें यह देखकर टेंशन में होंगी कि इस टूर्नामेंट में अभी तक ‘परफेक्ट’ खेल ना दिखाने के बावजूद भारतीय टीम जीत रही है और नये मैच विजेताओं को देखकर उन्हें खुशी हो रही है. भारतीय टीम पाकिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ शुरुआती झटकों से उबरकर निचले क्रम के उम्दा प्रदर्शन के दम पर जीतने में कामयाब रही.
जेमिमा ने कहा-
विरोधी टीमें यह देखकर चिंता में होंगी कि हमने अभी तक परफेक्ट खेल नहीं दिखाया है, लेकिन इसके बावजूद हम जीत रहे हैं.हम उस परफेक्ट मैच का इंतजार कर रहे हैं और इतने लंबे टूर्नामेंट में सही समय पर अच्छा प्रदर्शन करना जरूरी है. हम सही रास्ते पर हैं. मिडिल ऑर्डर और टॉप ऑर्डर से थोड़ा ही योगदान मिला है लेकिन इसके बावजूद नये मैच विजेताओं के दम पर हम जीत रहे हैं.
अमनजोत कौर की कैसी है तबीयत?
जेमिमा रॉड्रिग्स ने अमनजोत कौर की हेल्थ पर अपडेट भी दी, जो बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ पिछला मैच नहीं खेल पाई थी. उन्होंने कहा कि बीमार होने के कारण पाकिस्तान के खिलाफ मैच नहीं खेल सकी अमनजोत अब ठीक हैं. उन्होंने कहा कि अमनजोत को चोट नहीं लगी थी. उन्हें बुखार आया था और अब वह ठीक है.
हरमनप्रीत कौर की टीम इंडिया ने अपने शुरुआती दो मैच किसके खिलाफ खेले?
भारत ने श्रीलंका के खिलाफ टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच खेला था, जहां भारत ने 59 रन से जीत हासिल की. अगले मैच में भारत ने पाकिसतान को 88 रन से हराया.
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मुकाबला कहां खेला जाएगा?
भारत और साउथ अफ्रीका के बीच मैच विशाखापत्तनम में खेला जाएगा.
मोहम्मद शमी को बंगाल की रणजी टीम में मिली जगह, अभिमन्यु ईश्वरन बने कप्तान
ADVERTISEMENT