Women's World Cup 2025: तजमिन ब्रिट्स के वर्ल्ड रिकॉर्ड शतक से साउथ अफ्रीका की धमाकेदार जीत, न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हराया

Women's World Cup 2025: साउथ अफ्रीका की ओपनर तजमिन ब्रिट्स ने 101 रन की पारी खेली जो उनका साल 2025 में पांचवां शतक रहा. इसके चलते न्यूजीलैंड को 6 विकेट से हार मिली.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

tazmin brits

साउथ अफ्रीका ने महिला वर्ल्ड कप 2025 में न्यूजीलैंड को छह विकेट से हरा दिया. इंदौर में खेले गए मुकाबले में न्यूजीलैंड की टीम पहले बैटिंग करते हुए 231 रन पर ढेर हो गई. उसकी तरफ से कप्तान सॉफी डिवाइन ने सर्वाधिक 85 रन बनाए. इसके जवाब में साउथ अफ्रीका ने तजमिन ब्रिट्स (101) के शतक और सुन लुस के नाबाद 83 रन के दम पर 40.5 ओवर में लक्ष्य हासिल कर लिया. ब्रिट्स ने साल 2025 में पांचवां शतक लगाया. यह महिला वनडे क्रिकेट में रिकॉर्ड है.

दो बार आउट दिया फिर अंपायर ने ही बैटिंग को बुलाया, बल्लेबाज के साथ हुआ अजीब खेल

साउथ अफ्रीका की महिला वर्ल्ड कप 2025 में यह पहली जीत है. उसे इंग्लैंड के सामने पहले मुकाबले में करारी शिकस्त मिली थी. वहीं न्यूजीलैंड को लगातार दूसरी हार मिली. इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने उसे मात दी थी.

न्यूजीलैंड ने मैच की पहली गेंद पर गंवाया विकेट

 

पहले बैटिंग करते हुए न्यूजीलैंड ने मैच की पहली गेंद पर ही सूजी बेट्स को गंवा दिया जो मारिजान कैप की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गई. अमीलिया ने तीसरे नंबर पर आकर 23 रन की पारी खेली. उनके और जॉर्जिया प्लिमर के बीच दूसरे विकेट के लिए 44 रन की साझेदारी हुई. प्लिमर और कप्तान डिवाइन ने 57 रन तीसरे विकेट के लिए जोड़े. 68 गेंद में चार चौकों से 31 रन बनाने के बाद प्लिमर आउट हो गई.

44 रन में गिरे 7 विकेट और न्यूजीलैंड का पतन

 

अब डिवाइन और ब्रूक हैलिडे साथ थी. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 86 रन का पार्टनरशिप करते हुए टीम को बड़े स्कोर की राह पर डाल दिया. लेकिन हैलिडे के 45 रन बनाकर आउट होने के बाद न्यूजीलैंड की बैटिंग ढह गई. 44 रन में सात विकेट गिरे जिससे टीम 231 पर ढेर हो गई. साउथ अफ्रीका की ओर से नोन्कुलुलेको म्लाबा ने सबसे ज्यादा चार शिकार किए.

ब्रिट्स का रिकॉर्डतोड़ शतक

 

लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीकी कप्तान लॉरा वूलवार्ट 14 रन बनाकर जल्द ही आउट हो गई. लेकिन ब्रिट्स और लुस ने दूसरे विकेट के लिए 159 रन की साझेदारी करते हुए टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया. इन दोनों को न्यूजीलैंड की कोई गेंदबाज परेशान नहीं कर सकी. ब्रिट्स ने 44 गेंद में फिफ्टी पूरी की तो लुस को इस मुकाम तक पहुंचने के लिए 76 गेंद लगी. इसके बाद ब्रिट्स ने 87 गेंद में अपना शतक पूरा किया. यह उनका इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल सातवां और इस साल पांचवां वनडे शतक रहा. वह एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक शतक लगाने वाली महिला क्रिकेटर बन गई.

ब्रिट्स शतक पूरा करने के फौरन बाद लिया तहुहु की गेंद पर बोल्ड हो गई. इसके बाद साउथ अफ्रीका ने कैप (14) और एनेके बॉश (0) को जल्दी-जल्दी गंवा दिया लेकिन लुस ने एक छोर पर डटे रहकर टीम को जीत की दहलीज पार करादी.

विकेट गिरे 8 और इनमें से 6 रन आउट, 20 ओवर के मैच में वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share