Women's World Cup: कितनी गंभीर है विकेटकीपर ऋचा घोष की चोट? भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद ओपनर ने दी लेटेस्‍ट अपडेट

Women's World Cup: भारतीय टीम न्‍यूजीलैंड को हराने के साथ ही वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में पहुंच गई है.

Profile

SportsTak

अपडेट:

SportsTak Hindi

विकेटकीपर ऋचा घोष

Story Highlights:

न्‍यूजीलैंड के खिलाफ मैच में ऋचा घोष चोटिल हो गई थीं.

ऋचा की जगह उमा छेत्री ने विकेटकीपिंग की थी.

भारतीय महिला टीम वर्ल्‍ड कप 2025 के सेमीफाइनल में पहुंच गई है, जहां उसका सामना ऑस्‍ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले मैच की व‍िजेता टीम से होगा. इससे पहले भारतीय टीम 26 अक्‍टूबर को बांग्‍लादेश के खिलाफ अपना आखिरी लीग स्‍टेज मैच खेलेगी. इस मैच से पहले भारतीय ओपनर प्रतिका रावल ने विकेटकीपर ऋचा घोष की चोट पर बड़ी अपडेट दी है.

न्‍यूजीलैंड को हराकर भारत के सेमीफाइनल में पहुंचने के बाद रावल ने घोष की फिटनेस को लेकर राहतभरी खबर दी है.उनका कहना है कि ऋचा घोष की अंगुली में लगी चोट गंभीर नहीं है. मैच के बाद उन्होंने कहा-

ऋचा बिल्कुल ठीक हैं. दुर्भाग्य से मैच के दौरान उनकी अंगुली में चोट लग गई, लेकिन यह चोट गंभीर नहीं है और उन्‍हें आराम करने की सलाह दी गई है.

टीम इंडिया की सेमीफाइनल में किससे होगी टक्‍कर? इस मैच से होगा फैसला

मैदान से बाहर चली गई थी ऋचा

ऋचा दूसरी पारी के दौरान अंगुली में चोट लगने के बाद मैदान से बाहर चली गई थीं. 22वें ओवर के बाद ब्रेक के बाद स्थानापन्न विकेटकीपर उमा छेत्री ने विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाली. 

भारत का न्‍यूजीलैंड के खिलाफ प्रदर्शन


भारत ने इस मैच में न्‍यूजीलैंड को 53 रन से हराया. बारिश बाधित इस मुकाबले में भारत ने प्रतिका रावल और स्‍मृति मांधना के शतक की बदौलत निर्धारित 49 ओवर में तीन विकेट पर 340 रन बनाए. बारिश के कारण कई बार मैच रुकने की वजह से  न्‍यूजीलैंड को 44 ओवर में जीत के लिए 325 रन का लक्ष्‍य मिला, जिसके जवाब में न्‍यूजीलैंड टीम 44 ओवर में 8 विकेट पर 271 रन ही बना सकी.

प्रतिका रावल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कितने रन बनाए?

प्रतिका रावल ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 134 गेंदों में 122 रन बनाए, जिसमें 13 चौके और दो छक्‍के लगाए.ये उनके वनडे करियर का दूसरा और वर्ल्‍ड कप में पहला शतक है.

स्‍मृति मांधना ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ कितने रन बनाए?


स्‍मृति मांधना ने न्‍यूजीलैंड के खिलाफ 95 गेंदों में 109 रन बनाए. उन्‍होंने 10 चौके और चार छक्‍के लगाए.

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share