कमेंटेटर के 'आज़ाद कश्मीर' बयान पर ICC का रुख साफ, ब्रॉडकास्टर लेगा फैसला

महिला वर्ल्ड कप के दौरान एक पाकिस्तानी कमेंटेटर ने 'आज़ाद कश्मीर' का जिक्र किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। कमेंटेटर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने ESPNcricinfo की रिसर्च के आधार पर यह बात कही थी, जहाँ खिलाड़ी के प्रोफाइल में 'बॉन आज़ाद जम्मू एंड कश्मीर' लिखा था। बाद में ESPNcricinfo ने इसे बदलकर 'पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटर कश्मीर' कर दिया। इस मामले पर ICC के एक्शन को लेकर चर्चा थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि ICC कमेंटेटरों के बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। ICC का कोड ऑफ कंडक्ट केवल मैदान पर खिलाड़ियों पर लागू होता है। कमेंटेटरों से जुड़े फैसले ब्रॉडकास्टर के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। ब्रॉडकास्टर तभी एक्शन ले सकता है जब BCCI जैसी संस्था शिकायत दर्ज करे। आगामी भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए ऐसी और भी विवादों की आशंका है।

Profile

SportsTak

अपडेट:

महिला वर्ल्ड कप के दौरान एक पाकिस्तानी कमेंटेटर ने 'आज़ाद कश्मीर' का जिक्र किया, जिससे विवाद खड़ा हो गया। कमेंटेटर ने अपनी सफाई में कहा कि उन्होंने ESPNcricinfo की रिसर्च के आधार पर यह बात कही थी, जहाँ खिलाड़ी के प्रोफाइल में 'बॉन आज़ाद जम्मू एंड कश्मीर' लिखा था। बाद में ESPNcricinfo ने इसे बदलकर 'पाकिस्तान एडमिनिस्ट्रेटर कश्मीर' कर दिया। इस मामले पर ICC के एक्शन को लेकर चर्चा थी, लेकिन अब यह स्पष्ट हो गया है कि ICC कमेंटेटरों के बयानों पर कोई कार्रवाई नहीं कर सकता। ICC का कोड ऑफ कंडक्ट केवल मैदान पर खिलाड़ियों पर लागू होता है। कमेंटेटरों से जुड़े फैसले ब्रॉडकास्टर के अधिकार क्षेत्र में आते हैं। ब्रॉडकास्टर तभी एक्शन ले सकता है जब BCCI जैसी संस्था शिकायत दर्ज करे। आगामी भारत-पाकिस्तान मैच को देखते हुए ऐसी और भी विवादों की आशंका है।

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share