WTC Final 2023 Umpires: इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ (Richard Illingworth) और न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी (Chris Gaffaney) आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023 में मैदानी अंपायर होंगे. इंग्लैंड के ही रिचर्ड कैटलब्रॉ को टीवी अंपायर की जिम्मेदारी दी गई है. आईसीसी ने 29 मई को यह जानकारी दी. डब्ल्यूटीसी फाइनल 7 से 11 जून के बीच भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगा और यह मुकाबला इंग्लैंड के दी ओवल मैदान में खेला जाएगा. 48 साल के गैफनी का यह 49वां टेस्ट मैच होगा जबकि 59 साल के इलिंगवर्थ 64वें टेस्ट में अंपायरिंग करेंगे. वे दो साल पहले भारत और न्यूजीलैंड के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल में भी अंपायर थे. तब केन विलियमसन की कप्तानी में कीवी टीम ने आठ विकेट से खिताब जीता था.
ADVERTISEMENT
आईसीसी ने बयान जारी कर कहा, न्यूजीलैंड के क्रिस गैफनी और इंग्लैंड के रिचर्ड इलिंगवर्थ को डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए मैदानी अंपायर चुना गया है. इस मैच के लिए 12 जून को रिजर्व डे रखा गया है. इंग्लैंड के ही रिचर्ड कैटलब्रॉ लगातार दूसरे डब्ल्यूटीसी फाइनल में नज़र आएंगे. वे टीवी अंपायर रहेंगे. श्रीलंका के कुमार धर्मसेना चौथे अंपायर की जिम्मेदारी निभाएंगे. वेस्ट इंडीज के रिची रिचर्डसन मैच रेफरी होंगे. भारत दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में पहुंचा है. ऑस्ट्रेलिया पहली बार यहां तक पहुंचा है. दोनों ही टीमें पहली बार टेस्ट में बेस्ट बनने की कोशिश करेंगी.
WTC Final की टीमों का ऐलान हो गया?
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत और ऑस्ट्रेलिया दोनों ने अपनी टीमों का ऐलान कर दिया है. खिलाड़ी इस मुकाबले के लिए इंग्लैंड पहुंच चुके हैं और अभ्यास शुरू कर चुके हैं. दोनों ही टीमें कोई वॉर्म अप मैच नहीं खेल रही हैं. ऑस्ट्रेलिया ने 28 मई को अपनी स्क्वॉड को अंतिम रूप दिया. उसने मिचेल मार्श और मैट रेनशॉ को रिजर्व में शामिल किया जबकि जॉश हेजलवुड और डेविड वॉर्नर को टीम में बनाए रखा है.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए भारत की स्क्वॉड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, केएस भरत (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, इशान किशन (विकेटकीपर).
स्टैंडबाई- यशस्वी जायसवाल, मुकेश कुमार, सूर्यकुमार यादव.
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए ऑस्ट्रेलिया स्क्वॉड
पैट कमिंस (कप्तान), स्टीव स्मिथ (उपकप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल स्टार्क, स्कॉट बॉलैंड, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), कैमरन ग्रीन, मार्कस हैरिस, जॉश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, जॉश इंग्लिस (विकेटकीपर), उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, नाथन लायन, टॉड मर्फी,
स्टैंडबाई- मिचेल मार्श, मैट रेनशॉ.
ये भी पढ़ें
WTC Final: भारत के खिलाफ मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई स्क्वॉड में बदलाव, वॉर्नर की जगह बरकरार, ये दो बड़े खिलाड़ी स्टैंडबाई में गए
WTC Final: माइकल हसी का दावा- यह सुपर स्टार चला तो टीम इंडिया जीत सकता है टेस्ट का वर्ल्ड कप
WTC Final : शादी के चक्कर में धोनी का ओपनर टेस्ट टीम इंडिया से बाहर, यशस्वी जायसवाल को मिला बड़ा मौका
ADVERTISEMENT