हरभजन सिंह ने पूछा- 10 साल में हम कोई ICC Trophy क्यों नहीं जीत रहे, राहुल द्रविड़ का जवाब दिल तोड़ देगा!

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पिछले 10 साल में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर कहा कि टीम इंडिया करीब जा रही है. उनका बयान WTC Final 2023 में हार के बाद आया

Profile

SportsTak

SportsTak-Hindi

मुख्य कोच राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने पिछले 10 साल में कोई आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाने पर कहा कि भारतीय टीम (Indian Cricket Team)  इसके काफी करीब है. टीम लगातार नॉकआउट मैच खेल रही है. भारत को डब्ल्यूटीसी फाइनल 2023 (WTC Final 2023) में ऑस्ट्रेलिया से हार मिली. जीत के लिए 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम पांचवें दिन पहले ही सेशन में 234 रन पर आउट हो गई. यह साल 2013 चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद भारत की आईसीसी ट्रॉफी के नॉक आउट राउंड में आठवीं हार रही. वह लगातार दूसरी बार डब्ल्यूटीसी फाइनल में हारा है.

 

भारत ने आखिरी बार 2013 में एमएस धोनी की कप्तानी में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. इसके बाद से वह 2014 टी20 वर्ल्ड कप, 2017 चैंपियंस ट्रॉफी और 2021 व 2023 डब्ल्यूटीसी फाइनल हारा है. साथ ही 2015 व 2019 वर्ल्ड कप और 2016 व 2022 टी20 वर्ल्ड कप के सेमीफाइनल में हारा है. पिछले दस साल में आईसीसी खिताब नहीं जीत पाने के बारे में पूछने पर द्रविड़ ने कहा, ‘आपने सही कहा कि हम 2013 के बाद से आईसीसी का कोई बड़ा टूर्नामेंट नहीं हारे हैं. हम करीब पहुंच रहे हैं. हम सेमीफाइनल, फाइनल में पहुंच रहे हैं लेकिन हमने पिछले पांच दिन में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं किया. हम डेटा, नंबर और आंकड़ों को देखेंगे. हम आत्ममंथन करेंगे. टी20 वर्ल्ड कप में अच्छा कर रहे थे मगर हम करीब पहुंच रहे हैं.’

 

गांगुली ने पूछा टॉस जीतकर पहले बॉलिंग क्यों ली


इस मैच की कमेंट्री कर रहे पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने द्रविड़ से कुछ कठिन सवाल पूछे. उन्होंने पहले गेंदबाजी के फैसले पर भी सवाल किया. द्रविड़ ने कहा, ‘हमने मौसम और पिच पर घास को देखकर फैसला किया था. हमें लगा था कि बाद में बल्लेबाजी करना आसान होगा. इंग्लैंड में पिछले कुछ समय में अधिकांश टीमें ऐसे ही फैसले लेती आई हैं. हमें लगा था कि यह अच्छा फैसला है क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के तीन विकेट 70 रन पर गिर गए थे लेकिन अगले दो सत्र में हमने काफी रन दिए. हम उन्हें 300 रन पर भी आउट कर पाते तो मैच में बने रहते.’
 

ये भी पढ़ें

'विराट कोहली से उसके शॉट के बारे में पूछो, वह बोलता रहता है...', सुनील गावस्कर भारत की हार पर तमतमाए
'दो साल हमने बहुत मेहनत की लेकिन...', WTC Final गंवाने के बाद रोहित शर्मा ने इन पर फोड़ा हार का ठीकरा
10 साल, 8 टूर्नामेंट और 3 कप्तान, टीम इंडिया हर बार खाली हाथ, कभी फाइनल तो कभी सेमीफाइनल में हो रहे परास्त

    यह न्यूज़ भी देखें

    Share